जुबिली न्यूज डेस्क
मथुरा: राधाष्टमी कार्यक्रम को लेकर मथुरा, वृंदावन से लेकर बरसाना तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु बरसाना पहुंच रहे हैं। ऐसे में प्रशासन की ओर से भीड़ नियंत्रण के तमाम प्रयास कम होते दिख रहे हैं। लगातार भीड़ का दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है.
बता दे कि उत्तर प्रदेश के मथुरा से राधाष्टमी कार्यक्रम के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जिला प्रशासन की ओर से मौत की पुष्टि कर दी गई है। इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि भारी भीड़ के कारण हादसा हुआ। मरने वाले दोनों श्रद्धालुओं के पहले से बीमार होने की बात कही जा रही है। दोनों राधारानी मंदिर में जमा हुई भारी भीड़ का दबाव नहीं झेल पाए। इस कारण उनकी मौत हो गई।
राधाष्टमी में बरसाना में भारी भीड़
राधाष्टमी की संध्या पर बरसाना में इससे पहले शुक्रवार को लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे थे। देर शाम को यहां भीड़ के दबाव में तीन महिला श्रद्धालु बेहोश हो गई थीं। पुलिसकर्मी उन्हें तत्काल मंदिर परिसर से बाहर लेकर आए। उपचार के बाद उन्हें होश आने पर परिवार वालों के साथ वापस भेजा गया। वाकया रात करीब आठ बजे का है।
ये भी पढ़ें-रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी पर अब तक किसने क्या कहा?
राधाष्टमी की संध्या पर लाखों की संख्या में भक्त लाडली जी मंदिर में दर्शन को पहुंचे थे। यहां तीन महिला श्रद्धालु भी अपने परिवार वालों के साथ आईं थीं। मंदिर की सीढ़ियों को किसी तरह भीड़ को चीरते हुए वह मंदिर परिसर में पहुंचीं। वहां भीड़ का दबाव इतना बढ़ा कि वह बेहोश गईं।
मेले से मौत का संबंध नहीं
मथुरा प्रशासन की ओर से कहा गया है कि बरसाना में दो लोगों की मौत का संबंध मेले से नहीं है। डीएम ने कहा है कि मेले को लेकर सभी इंतजाम किए गए हैं। दर्शन के तमाम इंतजाम है। एक महिला की मौत शुगर लेबल बढ़ने से होने की बात कही गई है। वहीं, दूसरे बुजुर्ग की मौत हार्ट अटैक से होने का दावा किया गया है। मथुरा डीएम ने कहा कि मेले में दर्शन के तमाम इंतजाम किए गए हैं।