योगी सरकार को 1000 बसों की सूची देगी कांगेस
प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य सरकार को उन 1000 बसों की सूची उपलब्ध करायेगी जिनके ज़रिये वह प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाना चाहती है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर 1000 बसें चलाये जाने की अनुमति माँगी थी जिससे पैदल चल रहे मजदूरों को उनके घरों तक पहुँचाया जा सके. इस पत्र के जवाब में राज्य सरकार ने बसों की सूची माँगी थी.
प्रदेश कांगेस अध्यक्ष ने कहा कि सीएम योगी सत्ता के अहंकार में डूबे हुए हैं. वह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा को पार कर चुके हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने समय-समय पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मदद की बात कही है. सोनिया गांधी ने सभी प्रदेश कांग्रस अध्यक्षों से मजदूरों को ट्रेन का टिकट खरीदकर देने को कहा.
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ने मजदूरों को भोजन और राशन देने की बात की तब सरकार को समझ आया कि मजदूरों को भोजन देना चाहिए. जब कांग्रेस ने टेस्टिंग बढ़ाने को कहा तब सरकार ने टेस्टिंग बढ़ाने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 लाख मजदूरों को भोजन पहुंचाने के अलावा 77 लाख से अधिक मजदूरों को उत्तर प्रदेश तक लाने का काम किया.
यह भी पढ़ें : BSP सुप्रीमो मायावती ने क्यों कांग्रेस नेताओं से मजदूरों की मदद करने को कहा ?
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी आखिर फुटपाथ पर क्यों बैठ गए
यह भी पढ़ें : शिवपाल बोले अब तो कुछ कीजिये सरकार… कहीं देर न हो जाए
यह भी पढ़ें : कोरोना संकट पर राहुल गांधी बोले-अभी आलोचना का समय नहीं, हमें आगे निकलना होगा
कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रियंका गांधी पिछले 15 दिन से मजदूरों का प्रश्न उठा रही है लेकिन यूपी सरकार संवेदनहीन बनी हुई है. औरैया में सड़क दुर्घटना में मौतें हुईं तो सरकार ने शव और श्रमिक एक ही वाहन में बिठाकर भिजवा दिए. हम बसें उपलब्ध कराने की बात कर रहे हैं तो सरकार राजनीति पर तुली है और सूची मांग रही है. उन्होंने यूपी सरकार से पूछा कि सरकार मजदूरों को पहुंचाना चाहती है तो फिर राजस्थान बार्डर और गाज़ियाबाद में हज़ारों की भीड़ कैसे जमा हो गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनीति के लिए नहीं सेवा भाव से यह काम करना चाहती है.
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने इस मौके पर कहा कि हम सरकार की सभी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए मजदूरों को उनके घर पहुन्चानन चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह राजनीति का समय नहीं है और कांग्रेस कोरोना महामारी के समय में सरकार के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मजदूरों को वापस लाने का वादा किया था लेकिन दो महीना बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ तभी विवश मजदूर सड़क पर इकठ्ठा हो गया.