प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोशिशों से उत्तर प्रदेश हर जिले में वेंटीलेटर युक्त अस्पतालों वाला देश का पहला राज्य बन गया है. सिर्फ दो महीने पहले प्रदेश के 36 जिलों में वेंटीलेटर की सुविधा नहीं थी. इमरजेंसी पड़ने पर गंभीर मरीजों को दूसरे जिलों में शिफ्ट करना पड़ता था.
टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि कोरोना मरीजों के इलाज की निगरानी वह खुद करें. सीएम योगी ने डॉक्टरों से कहा कि यह आपदा का दौर है और ईश्वर ने उन्हें लोगों का दिल जीतने का मौका दिया है. कोरोना संक्रमण का शिकार मरीजों का वह पूरी संवेदनशीलता के साथ उपचार करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की क्षमता का आंकलन आपदा के समय में ही होता है. कोरोना महामारी जैसी चुनौती उनके सामने आ गई है इसमें वह अपना काम बेहतर से बेहतर तरीके से करें. उन्होंने कहा कि सरकार की नज़र सबके काम पर है और सरकार हर तरह के सहयोग के लिए हर समय तैयार है. कोरोना को लेकर उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि डॉक्टरों के अलावा टेक्नीशियन और पैरामेडिकल स्टाफ को ट्रेनिंग दिए जाने का काम भी लगातार चलता रहना चाहिए.