जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली.जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान की ओर से उड़कर आ रहे कबूतर को पकड़ा. इस कबूतर के पैर में एक अंगूठी पाई गई जिस पर कुछ नंबर अंकित मिले हैं. इस कबूतर को सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियां कूट भाषा में लिखे इस सन्देश का मतलब समझने की कोशिश कर रहे हैं.
कठुआ के एसएसपी शैलेन्द्र मिश्र के मुताबिक़ इस कबूतर को अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बसे हीरानगर सेक्टर में मनियारी गाँव के लोगों ने पकड़ा था. गाँव वालों ने जब उसके पाँव में पहनाई गई अंगूठी पर कुछ लिखा हुआ देखा तो उन्होंने कबूतर को पुलिस को सौंप दिया. जांच एजेंसियां अंगूठी पर लिखे सन्देश का अध्ययन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें :वह 10 देश जहां हैं कोरोना का सबसे ज्यादा संक्रमण
यह भी पढ़ें : जापान के लिए कितनी आसान थी कोरोना से जंग!
यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में 15 जून से खुलेंगी गैर-जरूरी सामानों की दुकानें
यह भी पढ़ें : त्रासदी की ग़ज़ल : रोटियाँ तो रेलवाली पटरियाँ सब खा गईं