प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. मदिरालयों में भीड़ है व देवालय सूने पड़े हैं. लॉक डाउन के दौरान उत्तर प्रदेश की यह तस्वीर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार को दिखाई है.
शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीटर के ज़रिये अपना यह दर्द साझा किया है. उन्होंने लिखा है कि लॉक डाउन के बावजूद कोरोना का विस्तार लगातार जारी है. जब मानवीय सामर्थ्य व सीमाएं चूकने लगें तो बेहतर हो कि सभी उपासना स्थलों में स्वास्थ्य निर्देशों के साथ पूजा व इबादत की इजाज़त दी जाए. शायद ईश्वर ही इस वैश्विक आपदा से राहत दिलवा सके.
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और वक्त-वक्त पर सरकार को रास्ता भी दिखाते रहते हैं.
यह भी पढ़ें : प्रवासी मजदूरों पर राजनीति तेज, योगी ने पूछे कांग्रेस से तीखे सवाल
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी आखिर फुटपाथ पर क्यों बैठ गए
यह भी पढ़ें : कांग्रेस का तीखा आरोप – योगी सरकार ने शवों के साथ ही उसी वाहन में बैठ दिए जिंदा मजदूर
अपने ट्वीट के ज़रिये उन्होंने सरकार पर यह तंज़ कसा है कि लॉक डाउन की वजह से धर्मस्थलों में ताला लगा हुआ है ताकि वहां भीड़ न जमा हो सके लेकिन शराब की दुकानों को खोल दिया गया है.