जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. 48 घंटे के भीतर नौ रेल यात्रियों की सफ़र के दौरान मौत के बाद रेल मंत्रालय ने आज अपनी एडवायजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि जिन लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई समस्या है वह ट्रेनों में सफ़र न करें. साथ ही गर्भवती महिलाओं, 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और 10 साल से कम उम्र के बच्चो को भी सफ़र से बचने की सलाह दी गई है.
इस एडवायजरी में कहा गया है कि स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को कोरोना का खतरा भी ज्यादा होता है. रेल मंत्रालय ने कहा है कि हाई ब्लड प्रेशर, शुगर और कैंसर जैसी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से जूझ रहे लोग इन दिनों का रेल का सफ़र करने से बचें. इन लोगों की इम्यून क्षमता स्वस्थ्य लोगों की अपेक्षा कम होती है.
यह भी पढ़ें : कोरोना ने दी संसद में दस्तक
यह भी पढ़ें :ज्योति की साइकिल से भी सुस्त है मोदी की रेल !
यह भी पढ़ें : 24 घंटे में नौ श्रमिकों के लिए रेल यात्रा बनी अंतिम यात्रा
यह भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट के फैसले से प्रवासी मजदूरों को मिलेगी राहत?
उधर श्रमिक एक्सप्रेस में भीड़ को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि देश में इन दिनों श्रमिक एक्सप्रेस के नाम पर कोरोना एक्सप्रेस चलाई जा रही है. उन्होंने कहा है कि यात्री ज्यादा हैं तो सरकार ट्रेनों की संख्या बढ़ाए.