प्रमुख संवाददाता
नई दिल्ली. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में से 11 हज़ार 707 लोग स्वास्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. हमारा रिकवरी रेट भी पहले से बेहतर हुआ है. इस समय रिकवरी रेट 27.52 हो गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 42 हज़ार 533 हो गई है. उन्होंने बताया कि इस समय देश में 29 हज़ार 453 एक्टिव केस हैं. देश के विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है.
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए यह ज़रूरी है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पूरी सख्ती के साथ पालन किया जाए. उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टाफ रात-दिन लोगों को बचाने में लगा है. पिछले 24 घंटे में 1074 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को रवाना हुए हैं.
गृह मंत्रालय ने पुलिस कर्मियों, जेल कर्मियों और अन्य सुरक्षा कर्मियों को एडवायजरी जारी करते हुए कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों की जानकारी दी है. गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि रेड, ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन में कुछ छूट दी गई है तो कुछ प्रतिबन्ध जारी रहेंगे.