प्रमुख संवाददाता
नई दिल्ली. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना का रिकवरी रेट लगातार बेहतर हो रहा है. देश में रिकवरी रेट 29.36 हो गया है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3390 संक्रमित मामले सामने आये हैं. अब तक 56 हज़ार 342 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना से संक्रमित होने वाले हर तीन में से एक व्यक्ति ठीक हो रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि इस समय देश के 216 जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं है. इस समय देश में कोरोना के 37 हज़ार 916 केस एक्टिव हैं. इसके अलावा बड़ी बात यह है कि देश के 42 जिलों में पिछले 28 दिनों से एक भी केस सामने नहीं आया है. इसके अलावा 29 जिलों में पिछले 21 दिन से कोई केस सामने नहीं आया है. 36 जिलों में 14 दिन से कोई नया केस सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें : चिट्ठी आई है, वतन से चिट्ठी आई है
श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए जो भी सुझाव दिए हैं उसका सख्ती से पालन किया जाना चाहिए. फिजीकल डिस्टेंसिंग सबसे ज़रूरी तरीका है. उन्होंने कहा कि सावधानी बरतेंगे तो कोरोना से अपना बचाव कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें : एम्स डायरेक्टर की भविष्यवाणी पर क्या बोले राहुल गांधी
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार इस कोशिश में लगा है कि हम किन उपायों का प्रयोग कर अपनी डबलिंग रेट को बढ़ा सकें. इसमें हमें कम्युनिटी के सहयोग की सबसे ज्यादा ज़रूरत है.
गृह मंत्रालय ने बताया कि विदेश से आने वाले सभी भारतीयों को स्वयं के खर्च पर 14 दिन के लिए कोरन्टाइन में रखा जाएगा. 14 दिन बाद टेस्ट के बाद उनके घरों को जाने दिया जायेगा. गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि विदेशों से यात्रियों को जहाज़ पर चढ़ने से पहले ही उनका मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. इसके साथ ही विदेश से आ रहे भारतीयों की सूचना सम्बंधित राज्यों को भेज दी जायेगी.
यह भी पढ़ें : वरुण ने खास अंदाज में गर्लफ्रेंड नताशा को किया बर्थडे विश