प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. लॉक डाउन के दौर में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी ने नृत्य और संगीत के क्षेत्र में ऑनलाइन कदम बढ़ा दिए हैं. पहली जून से कथक नृत्य की ऑनलाइन कार्यशाला शुरू होने जा रही है. श्रुति शर्मा के निर्देशन में होने वाली यह कार्यशाला 30 जून तक चलेगी.
संगीत नाटक अकादमी के सचिव तरुण राज ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से अकादमी के कथक केन्द्र में कथक प्रशिक्षण कार्यक्रम बंद चल रहा है. कथक हमारी विरासत से जुड़ा नृत्य है इसलिए बहुत ज्यादा दिनों तक इसे बंद भी नहीं रखा जा सकता. लॉक डाउन के दौरान यह तय किया गया कि फिलहाल कथक की ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की जाए ताकि नए बच्चो को अपने घरों पर रहते हुए ही प्रशिक्षण हासिल हो जाए.
श्रुति शर्मा के निर्देशन में पहली जून से 30 जून तक एक माह की ऑनलाइन कार्यशाला का संचालन किया जाएगा. यह कार्यशाला पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगी और 30 मई तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है. कार्यशाला में शामिल होने के लिए 8090279726 पर सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : खजुराहो : लॉक डाउन से लॉक हुई हजारों की किस्मत
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में ‘टेस्टी मैंगो आइसक्रीम’ का उठाएं लुत्फ़
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हामिद को इस बार भी ईदी मिली है मगर…
यह भी पढ़ें : त्रासदी में कहानी : “बादशाह सलामत जिंदाबाद”
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 5 जून अवधी- भोजपुरी संस्कार गीत कार्यशाला भी आयोजित की जायेगी. यह कार्यशाला भी ऑनलाइन ही होगी. गोरखपुर के वरिष्ठ गायक राकेश श्रीवास्तव के निर्देशन में यह कार्यशाला चलेगी. इस कार्यशाला में शामिल होने वाले 4 जून तक 9415282997 नम्बर पर सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. उन्होंने बताया की अकादमी ऑनलाइन म्युज़िक कम्पटीशन कराने पर भी विचार कर रही है.