प्रमुख संवाददाता
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हज़ार के करीब पहुँच गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2958 मामले सामने आये. इन मामलों के जुड़ते ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49 हज़ार 391 हो गई. देश के विभिन्न अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ की रात-दिन की मेहनत की वजह से अब तक 14 हज़ार 183 लोग ठीक होकर अपने घरों को भी जा चुके हैं.
पिछले 24 घंटों में देश में 126 कोरोना मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1694 हो गया.
केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने देश में तेज़ी से बढ़ रहे संक्रमण पर चिंता ज़ाहिर करते हुए रैंडम जांच को बढ़ाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि भीड़ वाली जगहों पर टेस्टिंग बढ़ाकर हालात पर जल्दी काबू किया जा सकता है.