प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की तादाद 3520 हो गई है. साथ ही संक्रमण का फैलाव राज्य के 72 जिलों तक पहुँच चुका है. प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अच्छी बात यह है कि कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की रिकवरी की रफ़्तार भी अच्छी है. अब तक 1655 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें : 20 लाख मजदूरों को यूपी में ही रोज़गार देगी सरकार
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि दूसरे प्रदेशों से लौटने वाले किसी भी कामगार को सीधे घर नहीं जाने दिया जा रहा है. सरकार ने यह व्यवस्था की है कि सभी का मेडिकल परीक्षण कराया जाए. जो संक्रमित हों उन्हें अस्पताल भेजा जाए और जो स्वस्थ पाए जाएँ उन्हें कम से कम सात दिन तक क्वारंटाइन में रखने के बाद उनका फिर से परीक्षण किया जाए. दूसरी बार फिटनेस टेस्ट पास करने वालों को घर जाने की इजाजत दी जायेगी. सरकार ने यह फैसला प्रदेश को कम्युनिटी ट्रांसमिशन से बचाने के लिए लिया है.
यह भी पढ़ें : लॉक डाउन-3 के बाद ऑरेंज ज़ोन में होगा लखनऊ !