जुबिली न्यूज़ डेस्क
गाज़ियाबाद. हाल ही में सुरक्षा कारणों से इस्तीफ़ा देकर चर्चा में आयीं हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी रानी नागर और उनकी बहन रीमा नागर पर लोहे की राड से हमला किया गया है. हमले में रीमा नागर गंभीर रूप से घायल हुई हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
रानी नागर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि वह गौतमबुद्धनगर जिले के बादलपुर गाँव स्थित अपने घर के बाहर अपनी बहन रीमा के साथ खड़ी थीं. उसी समय पड़ोस के मकान नंबर बी-96 न्यू पंचवटी कालोनी से निकलकर एक व्यक्ति ने उनके सर पर लोहे की राड से वार किया. उन्होंने समय से हमलावर को देख लिया और वहां से भागकर खुद को बचा लिया लेकिन हमलावर ने उनकी बहन के पैर पर राड से वार किया. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई और चल पाने की स्थिति में नहीं है. घटना 30 मई को रात नौ बजे से 10 बजे के बीच की है.
यह भी पढ़ें :साक्षी मिश्रा का पति अजितेश हुआ गिरफ्तार
यह भी पढ़ें :मायावती ने योगी सरकार को आत्मनिर्भर बनने की दी सलाह
यह भी पढ़ें :क्या शिवपाल की सपा में वापसी होगी या फिर गठबंधन करेंगे
यह भी पढ़ें :व्हाइट हाउस तक पहुंची हिंसक झड़पों की आग
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस हमले के कारण तलाशने में जुट गई है.