Saturday - 26 October 2024 - 10:20 AM

कोरोना ने दी संसद में दस्तक

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. तेज़ी से बढ़ रही कोरोना महामारी ने देश की संसद में भी दस्तक दे दी है. राज्यसभा सचिवालय में निदेशक स्तर के एक अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कम्प मच गया है. बाद में हुई जांच में उनकी पत्नी और बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये. उधर दिल्ली के उप राज्यपाल के सचिवालय में भी चार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

राज्यसभा सचिवालय के जिस हिस्स्से में इस अधिकारी का दफ्तर है उस हिस्से को सैनेटाइज़ कर सील कर दिया गया है. राज्यसभा सचिवालय के उन सभी अधिकारियों से खुद आगे आकर अपनी जांच कराने को कहा गया है जो इनके सम्पर्क में आये थे.

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7466 नये केस सामने आने के बाद हालात काफी चिंताजनक हो गए हैं. कोरोना तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है. लॉक डाउन में भी पहले जैसी सख्ती नहीं दिख रही है. बंगाल की ममता सरकार पहली जून से धार्मिक स्थलों को खोलने जा रही हैं. उत्तर प्रदेश में भी बाज़ारों में ढील बढ़ाई जा रही है.

यह भी पढ़ें : अजित जोगी ने दुनिया को कहा अलविदा

यह भी पढ़ें : बदहाली : 48 घंटे के अंदर क्वारैंटाइन सेंटरों में 3 बच्चियों की मौत

यह भी पढ़ें : क्या कोरोना युद्ध में असफल हो रही है सरकार ?

यह भी पढ़ें : अखिलेश के रिश्ते आये काम तो इसलिए बच गए चाचा शिवपाल

कोरोना संसद जैसी सुरक्षित जगह पर भी दस्तक दे चुका है. संक्रमित होने वाले अधिकारी भी निदेशक स्तर के हैं. ऐसे हालात में इस महामारी से कैसे बचना है इसका फैसला हर किसी को खुद करना होगा.

उधर दिल्ली के उप राज्यपाल के दफ्तर में भी चार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस जानकारी के बाद उप राज्यपाल के दफ्तर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का टेस्ट करने का फैसला किया गया है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com