कोरोना मरीजों का आंकड़ा 63 हज़ार के करीब
प्रमुख संवाददाता
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के मामले 63 हज़ार के करीब पहुँच गए हैं लेकिन शुक्र की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में देश के 10 राज्यों से कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है. इससे भी अच्छी बात यह है कि देश के चार राज्य ऐसे हैं जिन्हें कोरोना महामारी टच भी नहीं कर पाई.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि देश में कोरोना मरीजों की तादाद 62 हज़ार 939 हो गई है. इस महामारी की वजह से अब तक 2109 लोगों की जान जा चुकी है.
मंडोली के कोविड-19 केयर सेंटर में डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि देश में 4362 ऐसे केयर सेंटर बनाए गए हैं. जिनमें तीन लाख 46 हज़ार 856 लोगों को रखा गया है. डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, नागालैंड, गोवा, मणिपुर और मिजोरम में कोरोना का कोई केस नहीं है.
उन्होंने बताया कि देश में अब तक 15 लाख 25 हज़ार से ज्यादा जांचें हो चुकी हैं. अब रोजाना 453 प्रयोगशालाओं में करीब 95 हज़ार कोरोना जांचें की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा जांच कर हम ज्यादा से ज्यादा एक्टिव केस तलाश रहे हैं ताकि सभी संक्रमित लोगों का इलाज किया जा सके.