जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. लॉक डाउन की पैदाइश पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान इतना खुश हुए कि अपनी मुबारकबाद पेश कर दी. शिवराज इतना आह्लादित हैं कि लॉक डाउन को अपने भांजे की संज्ञा दे दी है.
दरअसल मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में श्रमिक एक्सप्रेस में सफ़र कर रही उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले की रहने वाली रीता यादव ने ट्रेन में ही बेटे को जन्म दिया. मुम्बई से घर लौट रही रीता यादव ने बुरहानपुर में बेटे को जन्म दिया तो रेल प्रशासन ने रीता को उसके नवजात बच्चे के साथ बुरहानपुर के अस्पताल में भर्ती करा दिया. रीता ने अपने बेटे का नाम लॉक डाउन रख दिया.
यह खबर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मिली तो उन्होंने रीता को अपनी बहन बताते हुए खुशी जताते हुए कहा कि मेरा भांजा तो मध्य प्रदेश का है. नन्हे लॉक डाउन को आशीर्वाद, शुभकामनाएं, बहुत प्यार.
यह भी पढ़ें : इस मामले में सियासत गर्म हुई तो योगी सरकार ने पीछे किये कदम
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हामिद को इस बार भी ईदी मिली है मगर…
यह भी पढ़ें : मेरी ईदी Paytm करो
यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने खोल दिया मायावती के खिलाफ मोर्चा
मुख्यमंत्री ने बुरहानपुर के डीएम प्रवीण सिंह को आदेश दिया कि उनकी बहन और भांजे की अच्छी तरह से देखभाल की जाए. उन्होंने रेलवे कर्मचारियों का भी शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने उनकी बहन की अच्छी तरह से देखभाल की और समय से अस्पताल पहुंचाया.
डीएम ने रीता यादव को परिवार सहित घर भेजने के लिए न सिर्फ वाहन की व्यवस्था की बल्कि कपड़े, भोजन और पांच हज़ार रुपये भी दिए.