प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता आज़म खां की पत्नी तंजीन फात्मा के कंधे की हड्डी टूटने की खबर है. रामपुर से विधायक तंजीन फात्मा अपने पति आज़म खां और बेटे अब्दुल्ला आज़म के साथ करीब ढाई महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं. उन पर बेटे का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप है.
सीतापुर के जेल अधीक्षक डी.सी. मिश्र ने बताया कि विधायक तंजीन फात्मा 8 मई को जेल के बाथरूम में फिसल कर गिर गई थीं. तब से उनके कंधे में तेज़ दर्द हो रहा था. जेल प्रशासन ने जिला अस्पताल में उनका एक्सरे करवाया तो उनके कंधे में फ्रैक्चर का पता चला. जिला अस्पताल में ही उन्हें प्लास्टर चढ़ा दिया गया है.
यह भी पढ़ें : रंगदारी के आरोप में बाहुबली नेता धनंजय सिंह जौनपुर से गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी मोहम्मद आज़म खां के बेटे अब्दुल्ला आज़म के विधायक बनने के बाद चुनाव आयोग को यह शिकायत मिली थी कि चुनाव लड़ने के लिए अब्दुल्ला की जन्मतिथि में छेड़छाड़ की गई. वास्तव में अब्दुल्ला जब चुनाव लड़े तब उनकी उम्र चुनाव लड़ने के लिए तय उम्र से कम थी. आयोग ने अपनी जांच में शिकायत को सही पाया.
यह भी पढ़ें : विशाखापट्टनम गैस लीक : हवा में स्टीरिन की ज्यादा मात्रा पर सीएसई ने क्या कहा ?
फर्जी आधार पर बेटे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के इल्जाम में मोहम्मद आज़म खां, उनकी पत्नी तंजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आज़म को गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सरकार से रमज़ान के दौरान आज़म खां और उनकी पत्नी को पेरोल पर छोड़ने का अनुरोध किया था लेकिन यूपी सरकार ने इस अनुरोध पर कोई संज्ञान नहीं लिया.
यह भी पढ़ें : मदर्स डे मनाना तो अहसान फरामोशी है
तंजीन फात्मा खुद राज्यसभा सदस्य रही हैं. रामपुर से लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद उनके द्वारा छोड़ी गई सीट से विधायक चुने जाने के बाद तंजीन फात्मा ने राज्यसभा से इस्तीफ़ा दे दिया था.