प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. सीबीआई स्पेशल कोर्ट में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में अभियोजन पक्ष की गवाही आज पूरी हो गई. सीबीआई ने इस मामले में 49 आरोपित बनाए थे लेकिन 28 साल तक चली सुनवाई के दौरान 17 आरोपितों की मौत हो गई. शेष 32 आरोपितों के बयान 04 जून को दर्ज किये जायेंगे. अदालत ने हालांकि आरोपितों को 29 मई को तलब किया था लेकिन आरोपितों ने अदालत से वक्त माँगा तो अदालत ने 04 जून की तारीक तय कर दी.
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले के आरोपितों में लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा, राम विलास वेदांती, साक्षी महाराज, महंत नृत्य गोपाल दास, पवन पाण्डेय और चम्पत राय का नाम शामिल है. इस मामले में सीबीआई गवाहों की बात सुन चुकीं है, अब वह आरोपितों का पक्ष सुनेगी. सीबीआई के विशेष जज एस.के.यादव ने आरोपितों को बयान दर्ज कराने के लिए 04 जून को अपनी अदालत में तलब किया है.
सुप्रीम कोर्ट हालांकि अयोध्या में राम मंदिर का रास्ता साफ़ कर चुका है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला करते वक्त ही स्पष्ट कर दिया था कि बाबरी मस्जिद विध्वंस का केस खत्म नहीं किया गया है. वह पहले की तरह चलता रहेगा और अदालत उस मामले में आरोप तय करेगी.
यह भी पढ़ें : अयोध्या में राम मंदिर स्थल पर काम फिर शुरू
यह भी पढ़ें : अयोध्या पहुंचा रामलला के अस्थाई मंदिर का ढांचा
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस का ‘स्पीक अप इंडिया’ अभियान
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार ने कहा- अवसाद के वजह से मजदूर पैदल जा रहे हैं घर
सीबीआई कोर्ट ने आज की गवाही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूरी की. गवाहों को सुनने के बाद अदालत ने 04 जून को सभी 32 आरोपितों को तलब कर उनकी बात सुनने का फैसला किया है. आरोपितों का पक्ष सुनने के बाद अदालत अपना फैसला सुनाएगी.