प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लगातार कोशिशों से देश के विभिन्न प्रदेशों से उत्तर प्रदेश के मजदूरों को वापस लाने का सिलसिला जारी है. अब तक लगभग 50 हज़ार लोग विभिन्न प्रदेशों से वापस अपने प्रदेश में पहुँच चुके हैं.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि गुजरात से 32 हज़ार 599, महाराष्ट्र से सात हज़ार, पंजाब से चार हज़ार 700, तेलंगाना से 2400 और कर्नाटक से लगभग 12 सौ लोग ट्रेनों के ज़रिये उत्तर प्रदेश में वापस लौट चुके हैं. उन्होंने बताया कि सरकार ने विभिन्न प्रदेशों से मजदूरों को लाने के लिए 43 ट्रेनों को मंजूरी दी है.
यह भी पढ़ें : लॉक डाउन-3 के बाद ऑरेंज ज़ोन में होगा लखनऊ !
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा है कि विभिन्न प्रदेशों से वापस आ रहे मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें 21 दिन तक ग्राम निगरानी समिति और मोहल्ला निगरानी समिति की देखरेख में क्वारंटीन में रखा जाएगा ताकि कोरोना संक्रमण फैलने की कोई संभावना नहीं रहे.
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के 3059 मामले सामने आये हैं. इनमें से 1130 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं. 61 मरीजों को तमाम कोशिशों के बावजूद बचाया नहीं जा सका.
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 10 हज़ार 797 लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है. श्री प्रसाद ने बताया कि कोरोना अस्पतालों में इस समय 1300 वेंटीलेटर हैं. सरकार लगातार टेस्टिंग के ज़रिये संक्रमित मरीजों का पता लगाकर उनका इलाज कराने में लगी है.
यह भी पढ़ें : ठेके खुलते ही अपराध ने पकड़ी रफ्तार