Monday - 28 October 2024 - 10:55 PM

मदुरई में प्याज की कीमत ने बनाया नया रिकार्ड

न्यूज डेस्क

प्याज की कीमतों ने नया रिकार्ड बना लिया है। केन्द्र सरकार प्याज की कीमतों पर नियंत्रण करने की दलील दे रही है लेकिन कीमत घटने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है। अब तो प्याज की कीमत दो सौ कर चुकी है।

प्याज हर हाल में लोगों को रूलाता है। कटता है तब भी रूलाता है और महंगा होता है तब भी रूलाता है। वर्तमान में प्याज अपनी कीमत की वजह से लोगों को रूला रहा है। आम लोगों ने तो प्याज से दूरी बना ली है।

पिछले दो माह में प्याज की कीमत 20 रुपए से दौ सौ पर पहुंच गई। देश के विभिन्न राज्यों में प्याज की अलग-अलग कीमत है लेकिन प्याज का रेट हर जगह सौ पार कर चुका है। मदुरई में तो प्याज ने नया रिकार्ड बना लिया है। यहां एक किलो प्याज खरीदने के लिए लोगों को 2 सौ रुपए चुकाना पड़ रहा है।

क्या है कारण

प्याज की कीमतों में इजाफे की वजह प्याज का कम उत्पादन है। बीते साल प्याज का बहुत कम उत्पादन हुआ था। इस बार भी बाढ़ और बारिश की वजह से उत्पादन कम हुआ है, जिसकी वजह से इसमें बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसके अतिरिक्त कारोबारियों ने सरकार की प्रतिकूल नीतियों को इसका जिम्मेदार ठहराया है।

लासलगांव की कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) के अध्यक्ष जयदत्त होल्कर ने कहा कि अक्टूबर और नवंबर में बेमौसम वर्षा हुई है, जिसकी वजह से खरीफ सीजन में बोई गई फसलों को नुकसान हुआ है। आंध्र प्रदेश और कर्नाटक सहित दक्षिण भारतीय राज्यों में बोई गई शुरुआती किस्म की प्याज आवक को नुकसान पहुंचा है। यही कारण है, जिसकी वजह से बाजार में नई किस्म की प्याज आपूर्ति नहीं है।

गौरतलब है कि प्याज की सबसे ज्यादा खेती महाराष्ट्र में होती है। भारत में प्याज के कुल उत्पादन का 35 फीसदी प्याज महाराष्ट्र से आता है। सितंबर माह से मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में हो रही बेमौसम बारिश से फसल को नुकसान पहुंचा है।

सरकार ने उठाया कदम

प्याज की कीमतों पर नियंत्रण करने के लिए सरकार कारोबारियों पर स्टॉक लिमिट लगा चुकी है, जिससे जमाखोरी रोकी जा सके।
इसके अलावा लोगों को राहत देने के लिए सरकार 23.40 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेच रही है। केन्द्र सरकार ने अपने बफर स्टॉक में से 57,000 टन प्याज निकाल चुकी है। प्याज की आपूर्ति बढ़ाने के लिए सरकार ने एमएमटीसी को 21,000 टन प्याज आयात का ठेका दिया है।

यह भी पढ़ें : गायों की सेवा करने वाले कैदियों की आपराधिक प्रवृत्ति में आई कमी : भागवत

यह भी पढ़ें :  कैंसर से जूझ रही इस बॉलीवुड अभिनेता की बहन की हुई मौत

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com