Monday - 28 October 2024 - 8:38 PM

कैसे आएगी सड़क दुर्घटनाओं में कमी, अभी हर दिन जा रही है इतनी जान

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में सड़क दुर्घटनाओं में हर दिन 415 लोगों की मृत्यु हो रही है लेकिन सरकार इस दिशा में सुधार के लिए तेजी से काम कर रही है इसलिए उन्हें भरोसा है कि सड़क दुर्घटनाओं में 50% कमी लाने के लक्ष्य को पांच साल पहले 2025 तक हासिल कर लिया जाएगा।

गडकरी ने सड़क सुरक्षा पर एक माह तक चलने वाले कार्यक्रम का उद्घटन करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के कारण देश में हर दिन 415 लोगों की जान जा रही है। सड़क दुर्घटनाएं कम हों इसके लिए सड़कों की इंजीनियरिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। सड़कों पर जिन स्थानों पर ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं उन जगह की पहचान कर उनको ठीक किया जा रहा है और इसके लिए 14 हजार करोड़ की व्यवस्था की गयी है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष स्वीडन के साथ सड़क मृत्यु दर थीम पर आधारित कार्यक्रम के दौरान 2030 तक भारत में 50% सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन उन्होंने उम्मीद जतायी कि देश में सड़क सुरक्षा को लेकर जिस गति से काम हो रहा है उसे देखते हुए 2025 तक इस लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सड़कें आर्थिक विकास की जीवन रेखा होती हैं और जिस देश में सड़कों को अच्छा विकास होता है वहां स्वत: ही आर्थिक गतिविधियां बढनी शुरू हो जाती है। कार्यक्रम को सड़क परिवहन मंत्रालय में राज्य मंत्री वी के सिंह तथा नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने भी संबोधित किया।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com