जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। विश्व कप की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस बार भारतीय टीम विश्व कप की तगड़ी दावेदार मानी जा रही है क्योंकि विश्व कप भारत में खेला जा रहा है।
ऐेसे में घरेलू मैदान पर भारतीय टीम मजबूत दावेदार मानी जा रही है। हालांकि टीम इंडिया अपने 9 लीग मैच 9 शहरों में खेलेगी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान जैसी वनडे की धाकड़ टीमों से टीम इंडिया का कड़ा मुकाबला होगा।
टीम इंडिया ने इस बार विश्व कप के लिए एक अलग चक्रव्यूह तैयार किया है। दरअसल हर टीम के हिसाब से टीम इंडिया ने वेन्यू तय किए है।
नौ शहरों की पिचों पर गौर करें तो ज्यादातर विकेट स्लो और स्पिनिंग ट्रैक है जो कहीं न कहीं भारतीय टीम के लिए मददगार साबित हो सकते हैं लेकिन इसके बावजूद एक डर है जो हर किसी को सता रहा है।
कही ऐसा न हो भारतीय टीम अपने जाल में फंस जाये और विरोधी टीम मैदान मार ले। दरअसल म से कम 3 वेन्यू तो ऐसे हैं, जहां के पिछले रिकॉर्ड और पिच का मिजाज ऐसा है, जो भारतीय टीम को मुश्किल बढ़ाने का काम कर सकते हैं।
इकाना की पिच का मिजाज कैसा होगा?
पहले बात करते हैं लखनऊ के इकाना स्टेडियम की। इकाना स्टेडियम पर भारत को इंग्लैंड से मुकाबला करना है। भले ही कागज पर टीम इंडिया मजबूत हो लेकिन ये मैदान भारत के लिए बुरे सपने से कम नहीं है।
भारत ने यहां पर एक वन डे मुकाबला खेला लेकिन उसमें उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं हाल के दिनों में आईपीएल के मुकाबले यहां पर खेले गए थे लेकिन ज्यादातर लो स्कोरिंग के मुकाबले यहां पर देखने को मिले है। इतना ही नहीं यहां की काली मिट्टी की पिच धीमी है और उस पर उछाल भी कम है।
हालांकि अच्छी बात ये हैं कि बीसीसीआई ने इस मैदान की पिच को सही करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद वर्ल्ड कप के लिए नए सिरे से विकेट तैयार किया जा रहा है लेकिन ये किसी को नहीं है पता है कि इकाना की पिच कैसा बर्ताव करेंगी। इंग्लैंड के पास कुछ अच्छे स्पिनर है जो इकाना की पिच पर घातक साबित हो सकते हैं।
उनमें मोइन अली और आदिल राशिद की फिरकी टीम इंडिया का खेल बिगाड़ सकती है। अगले अंक में हम एक और पिच का पूरा विश्लेषण करेंगे।