जुबिली स्पेशल डेस्क
मध्य पूर्व में तनाव इस वक्त एकदम पर चरम पर है। ईरान अब इजरायल को किसी भी तरह से छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में इजराइल की मुश्किलें बढ़ सकती है।
ईरान और हिजबुल्लाह मिलकर इजराइल को अपने निशाने पर लिया है और एक बड़े हमले की प्लानिंग कर रहे हैं। वहीं इस हमले से बचने के लिए इजरायल ने अपनी प्लानिंग शुरू कर दी है।
एक मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि ईरान के हमले से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अन्य वरिष्ठ नेताओं को बचाने के लिए जेरूसलम में एक बंकर में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा सकता है।
बताया जा रहा है कि ये बंकर किसी भी विनाशकारी हमले के दौरान अपने अंदर शरण लिए लोगों को सुरक्षित रख सकता है। वाल्ला समाचार साइट ने रविवार को बताया कि शिन बेट सुरक्षा एजेंसी ने जानकारी दी है कि जेरुसलेम में एक अंडरग्राउंड बंकर तैयार किया गया है।
जिसमें किसी भी खतरे के दौरान लंबे समय तक इजराइल के वरिष्ठ नेताओं को रखा जा सकता है। माना जा रहा है कि ईरान किसी वक्त इजराइल को निशाना बना सकता है। इसलिए सभी नेताओं को सुरक्षा प्रदान की जा रही है और उन्हें सुरक्षित स्थान में पहुंचाया जा रहा है।
इस बंकर के बारे में कहा जा रहा है कि इसका निर्माण 20 साल पहले किया गया था और ये पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी भी हमले का सामना करना पड़ सकता है और ये क्षेल सकता है।
नेशनल मैनेजमेंट सेंटर के नाम से भी जाना जाता है। मौजूदा हालातों में इसका इस्तेमाल अब किया जा सकता है। बता दें कि लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के सीनियर कमांडर फुवाद शुकर की इजराइली एयर स्ट्राइक में मौत हो गई थी।
जिसके कुछ घंटों बाद तेहरान में हमास पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया की भी हत्या कर दी गई। इसके बाद ईरान पूरी तरह से गुस्से में आ गया है और अपने यहां हानिया की हत्या पर पूरी तरह से इजराइल को दोषी मान रहा है।