Monday - 28 October 2024 - 7:27 AM

लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड में दिखेंगे ये बदलाव

जुबली न्यूज़ डेस्क

कोरोना वायरस के चलते लागू किया गया लॉकडाउन अब धीरे-धीरे खुलना शुरू होगा। लॉकडाउन खुलने के साथ ही विभिन्न उद्योग धंधे शुरू होंगे ऐसे में इन नई परिस्थितियों में बॉलीवुड का नया स्वरूप कैसा होगा? इस पर अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उच्च अधिकारियों द्वारा जो भी नियम दिए जाते हैं, उनका पालन अभिनेताओं और श्रमिकों को समान रूप से करना पड़ता है। पंकज ने कहा, “कोई भी दिशा-निर्देश जो डब्ल्यूएचओ, मेडिकल बिरादरी, भारत के डॉक्टरों, महाराष्ट्र सरकार, फिल्म फेडरेशन से , सिन्टा और हमारे संघ द्वारा दिए जाएंगे वो अभिनेताओं के साथ-साथ श्रमिकों के लिए भी समान होंगे। हम अभिनेता भी श्रमिक हैं।”

फिल्म निर्माता अश्विनी अय्यर तिवारी ने बताया कि प्रोडक्शन की प्रक्रिया के तरीके में क्या कुछ बदलाव होंगे। तिवारी ने बताया, “हम उम्मीद के अज्ञात समय में रह रहे हैं। जब भी शूटिंग शुरू होगी तो प्रोडक्शन की प्रक्रिया के तरीके में बदलाव देखने को मिलेंगे। गिल्ड के नए नियमों के मुताबिक एक नया सामान्य जहां हर जगह सभी की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता होगी है।”

यह भी पढ़ें : क्या शिवपाल की सपा में वापसी होगी या फिर गठबंधन करेंगे

उन्होंने आगे कहा, “शेड्यूल में बदलाव हो सकता है, जिसमें कलाकारों और क्रू की कम से कम संख्या के साथ इनडोर जगहों पर प्रोडक्शन को पूरा किया जाएगा।” तिवारी ने कहा, “टीम प्रबंधन और प्रक्रियाओं को विशेष देखभाल और योजना की आवश्यकता होगी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी को अपनी टीम के लिए बहुत जिम्मेदार होने की आवश्यकता है।”

अर्थव्यवस्था में गिरावट के कारण क्या उन्हें लगता है कि बजट को फिर से तैयार करना होगा? इस बारे में तिवारी ने कहा, “मुझे लगता है कि बजट पर फिर से काम किया जाएगा और कुछ क्षेत्रों में बजट आवंटन बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें : अनलॉक-1 : जाने किन राज्यों ने लगाई पाबंदी

यह भी पढ़ें : मोदी 2.0: उपलब्धियां छोड़िये, यह संकट का समय है

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com