जुबिली न्यूज़ डेस्क
पूर्वोत्तर के कई राज्यों में स्थिति को बिगड़ते देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके असम की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि आपके अधिकार कोई नही छीन सकता। लेकिन सवाल ये है कि इंटनेट बन्द होने के वजह से क्या उन इलाकों की जनता तक प्रधानमंत्री का सन्देश पहुंच पाएगा जहां के लिए पीएम शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।
#BREAKING: Meghalaya suspends mobile Internet and data services along with SMS services for a period of 48 hours. Decision due to law and order situation prevailing within the state which has potential of threat to public safety. pic.twitter.com/Aihbc1CjOM
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) December 12, 2019
दरअसल हालात ज्यादा न बिगड़े इसलिए कई इलाकों में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है।
बता दें कि मोदी सरकार नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास कराने में सफल हो गयी है। लेकिन इस दौरान सड़क से लेकर संसद तक केंद्र के इस फैसले का जबर्दस्त विरोध हो रहा है। पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बिल के खिलाफ प्रदर्शन जारी है, कई जगह सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है।
असम, त्रिपुरा में हालात काफी खराब हो गए है। असम के 10 जिलों में प्रदर्शनकारी उग्र हो गए हैं, जिसके वजह वहां धारा 144 लागू कर दी गयी है। कई जगह आर्मी और स्पेशल फ़ोर्स को तैनात किया गया है। वहीं गुवाहाटी और शिलॉन्ग में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है।
यह भी पढ़ें : भीम आर्मी बनेगी राजनीतिक संगठन, करेगी देशव्यापी आंदोलन
यह भी पढ़ें : जूजुत्सू चैंपियनशिप : 120 स्वर्ण सहित 480 पदक होंगे दांव पर