जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। लोकसभा चुनाव बेहद करीब है। जहां एक ओर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है तो दूसरी तरफ कांग्रेस इस बार पहले के मुकाबले मजबूती से चुनाव लडऩे का दावा कर रही है। केंद्र की सत्ता का दरवाजा यूपी और बिहार से होकर जाता है। चुनाबी बिगुल फूंकने के बाद राजनीतिक दलों का फोकस बिहार पर भी है।
चुनाव से ठीक पहले एनडीए का कुनबा एक हो गया है। नीतीश के साथ-साथ चिराग पासवन भी अब एनडीए के अहम सदस्य बन गए है। पिछले चुनाव में एनडीए सफल हुआ था लेकिन इस बार लालू यादव सीधे टक्कर देते नजर आ रहे हैं।
इंडिया गठबंधन में भले ही कुछ सीटों को लेकर उठापटक देखने को मिली हो लेकिन उसने एनडीए की राह में चुन-चुन कर कांटे बिछाने शुरू कर दिए है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नीतीश के आने से बिहार की सियासत की तस्वीर और समीकरण पूरी तरह से बदल गया है।
2019 में एनडीए के साथ चुनाव लडऩे वाले नीतीश कुमार ने 2022 में अपने तीर के रूख को बदल दिया था और फिर से लालू के साथ चले गए थे लेकिन एक बार फिर उन्होंने सियासी फायदे के लिए फिर से मोदी के साथ जाकर सबको चौंका डाला।
क्या कहते हैं आंकड़े
बात अगर 2014 लोकसभा चुनाव करें तो तीनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था और जदयू ने 40 में से 38 पर प्रत्याशी उतारे थे और सिर्फ दो उसे जीत मिली थी जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में JDU ने BJP के साथ मिल चुनाव लड़ा और 16 सीटें जीतीं जबकि बीजेपी को 17 सीटें मिली थी, एलजेपी को 6 सीट मिली थी।2019 में बीजेपी के साथ नीतीश कुमार और स्व.रामविलास पासवान से हाथ मिला लिया था। इस चुनाव में एनडीए ने एक सीट छोड़कर बिहार की सारी 39 सीटें जीत ली थी।
राजनीतिक जानकार अमिताभ तिवारी ने अपने आर्टिकल इस बात को बांटना चाहता है कि क्यों बिहार में नीतीश फैक्टर इतना ज्यादा अहम है। उनके अनुसार 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP ने JDU-LJP के साथ गठबंधन करके 54.40% वोट अपने पाले में करने में कामयाब हुए और 39 लोकसभा सीट जीतकर सबको हैरान किया था।
इसमें NDA को मिले 54.40% में 22.3% वोट JDU का था जबकि महागठबंधन का वोट शेयर 31.40 % पर रुक गया था। लेकिन यही आकड़ा तब पलट गया जब 2022 में नीतीश RJD के साथ हाथ मिला लिया। इसका नतीजा हुआ कि महागठबंधन के खाते में JDU का 22.3% वोट चले गए।
वहीं जीतन राम मांझी के पाला बदलने से 2.40% का वोट NDA की तरफ हो गया. VIP के विधायकों के बीजेपी में मिलने से बीजेपी का वोट 1.70% बढ़ गया।