Saturday - 26 October 2024 - 4:35 PM

एलपीजी सिलेंडर कितना हुआ सस्ता, देखें यहां नए रेट

जुबिली न्यूज डेस्क

एलपीजी सिलेंडर के नए रेट आज जारी किए गए हैं। आज से एलपीजी सिलेंडर सस्ते हो गए हैं। इंडियन ऑयल द्वारा आज  1 अगस्त को जारी नए रेट  के मुताबिक एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36 रुपये की कटौती की गई है। यह कटौती दिल्ली से पटना, जयपुर से दिसपुर, लद्दाख से कन्याकुमारी तक हुई है। एलपीजी सिलेंडर के रेट में मिली आज राहत कॉमर्शियल सिलेंडर का उपयोग करने वाले को मिली है। आज से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेडर 2012.50 रुपये की जगह 1976.50 रुपये में मिलेगा। वहीं, कोलकाता में पहले यह 2132.00 रुपये में मिलता था, लेकिन एक अगस्त से 2095.50 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1936.50 और चेन्नई में 2141 रुपये हो गई है।

जानें कब कितना बढ़ा

बता दें बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम पिछले दो साल में बेहताशा बढ़े हैं, लेकिन नए रेट के मुताबिक आज न तो महंगे हुए हैं और न ही सस्ते। आज भी 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई के रेट पर ही मिल रहा है। बता दें 6 जुलाई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। आज भी दिल्ली-मुंबई  में यह 1053 रुपये , कोलकाता में 1079 और चेन्नई में 1068.50 रुपये का मिलेगा। बता दें बीते एक जुलाई को भी एलपीजी की कीमतें बदली थीं। जहां कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ था, वहीं 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

1 अगस्त से गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव

पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने नए रेट लिस्ट जारी करती हैं। ऐसे में 1 अगस्त से गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव होता है। कंपनियों ने इस बार घरेलू सिलेंडर की कीमतों को स्थिर रखा है और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों को कम किया है।  पिछली बार भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ था जबकि घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

ये भी पढ़ें-झारखंड कैश कांड: कांग्रेस के तीनों विधायक गिरफ्तार, पार्टी से सस्पेंड; सीआईडी और आयकर विभाग करेंगे जांच

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com