जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार, उत्तर प्रदेश सहित देश के कई हिस्सा में मनाये जाने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर राजधानी लखनऊ पूरी तरह से तैयार है। हालांकि कोरोना की वजह से छठ पर्व में भले ही पहले जैसे रौनक न हो लेकिन उत्साह कम नहीं हुआ है।
नहाय-खाय के साथ पूर्वांचल के महापर्व चार दिवसीय डाला छठ की शुरुआत हो गई है। लखनऊ में गोमती नदी भी छठ पर्व के लिए सजने लगी है। पर्व के लिए नदियों किनारे बचे घाटों की साफ-सफाई का काम भी शुरू हो गया है।
अखिल भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा गोमती नदी के घाटों पर छठ पूजा का आयोजन हर बार किया जाता है लेकिन इस बार कोरोना की वजह से सर्तकता बरती जा रही है।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि छठ पूजा के दौरान कोरोना की रोकथाम के लिए सभी घाटों पर कोविड हेल्प डेस्क मौजूद रहेगी। इसके साथ सामाजिक दूरी व मास्क का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
ये भी पढ़े: Video : सोशल मीडिया पर यूजर्स इस ASI को क्यों कर रहे हैं सलाम
ये भी पढ़े: तो इस वजह से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #BoycottBingo
उधर लक्ष्मण मेला स्थल के छठ घाट पर होने वाले मुख्य पर्व को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गईं। अखिल भारतीय भोजपुरी समाज की ओर से पिछले 36 वर्षों से यहां सूर्य उपासना का महापर्व छठ मनाया जाता रहा है।
समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने बताया कि कोरोना संक्रमण से लोगों का बचाने के लिए इस बार किसी भी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा। हालांकि लोगों से अपील की जा रही है कि वो मास्क लगाकर आने और भीड़ से दूर घरों में पूजन करने की सलाह दी जा रही है।
यहा होगा कार्यक्रम
झूलेलाल घाट पर सुसुबिता के बनाने के साथ ही पूजन की तैयारियां पूरी हो गईं। शिव मंदिर घाट, खदरा, संझिया घाट, मनकामेश्वर उपवन घाट, श्री खाटू श्याम मंदिर घाट, पंचमुखी हनुमान मंदिर घाट, कुडयि़ा घाट, लल्लूमल घाट समेत गोमती के सभी घाटों पर पूजन होगा।
जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण
पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर भी छठ पूजा से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए लक्ष्मण मेला पार्क, झूलेलाल वाटिका, गुप्तेश्वर घाट और धोबी घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान गोमती नदी किनारे के सभी पूजा घाटों की सफाई नगर निगम और मरम्मत कार्य एलडीए के अधिकारियों को निर्देश दिए।
अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय सचिव अमरीश राय ने एक बातचीत में बताया कि छठ पूजा के मद्देनजर जब महिलाएं डूबते सूर्य को अर्घ्य देने घाटों पर पहुंचेंगी तो उस समय धूल, मिट्टी न उड़े, इसके लिए पानी छिड़काव के निर्देश नगर निगम को दिए गए हैं। साथ ही सभी घाटों पर सुरक्षा के के लिए पर्याप्त मात्रा में नावों, गोताखोरों के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी।
घाटों पर स्किमर लगा कर पानी की सफाई की जाएगी। बैरिकेडिंग की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए अखिल भारतीय भोजपुरी समाज ने कई कड़े कदम उठाये हैं।
इसके लिए यहां पर आने वाले लोगों का तापमान चेक किया जाएगा। इसके आलावा कोरोना से बचाव एवं दूरी बनाए रखने के लिए उनकी टीम मौजूद रहेगी। उन्होंने कहा कि अलग-अलग हिस्सों में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।