जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। महंगाई की मार से आम जनता बेहाल है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। हर दिन पेट्रोल-डीजल बढ़ते दाम की वजह से खाद्य सामग्री भी काफी महंगी हो गई है। इस बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को प्राकृतिक गैस को लेकर बड़ा कदम उठाया है। दरअसल इसकी कीमत को तय करने के लिए नए फॉर्मूले को मंजूरी दी।
यह भी पढ़ें : आरएसएस की शाखा में अब जा सकेंगे सरकारी कर्मचारी
यह भी पढ़ें : जीएसटी बढ़ा सकती है मोदी सरकार
इसके बाद से ही सीएनजी और पीएनजी की कीमतों के कम होने के आसार बढ़ गए है। सरकार के अनुसार सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस की कीमतों पर अधिकतम सीमा भी तय करने की बात सामने आ रही है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया को इस बारे में जानकारी दी है।
#Cabinet approves revised domestic gas pricing guidelines
price of natural gas to be 10% of the monthly average of Indian Crude Basket, to be notified monthly
Move to ensure stable pricing in regime and provide adequate protection to producers from adverse market fluctuation pic.twitter.com/NRONPAOzzK
— Rajesh Malhotra (@DG_PIB) April 6, 2023
किस शहर में अनुमानित कितनी सस्ती होगी गैस?
- दिल्ली में सीएनजी 79.56 रुपए प्रति किलोग्राम है
- जो कि घटकर 73.59 रुपए हो सकती है
- वहीं पीएनजी 53.59 रुपए प्रति किलोग्राम है
- जो कि घटकर 47.59 रुपए हो सकती है.
- मुंबई में सीएनजी 87 रुपए प्रति किलोग्राम है
- जो कि सस्ती होकर 87 रुपए हो सकती है
- वहीं पीएनजी 54 रुपए प्रति किलोग्राम है
- जो कि घटकर 59 रुपए हो सकती है
- पुणे में अभी सीएनजी की कीमत 92 रुपए प्रति किलोग्राम है
- जो कि घटकर 87 रुपए हो सकती है
- वहीं पीएनजी 57 रुपए प्रति किलोग्राम है
- जो कि घटकर 52 रुपए हो सकती है
- बेंगलुरु में अभी सीएनजी की कीमत 8905 रुपए प्रति किलोग्राम है
- जो कि घटकर 83.5 रुपए हो सकती है
- वहीं पीएनजी 55.5 रुपए प्रति किलोग्राम है
- जो कि घटकर 52 रुपए हो सकती है
इससे पहले दिवाली से पहले आम आदमी को बड़ा झटका लगा था. IGL द्वारा सीएनजी के दाम 3 रुपये प्रति किलो बढ़ा दिए गए थे. PNG के दाम में भी 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। राजधानी दिल्ली में सीएनजी दाम 75.61 रुपये से बढ़ाकर 78.61 रुपये कर दिए गए थे। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 78.17 रुपये से बढ़ाकर 81.17 रुपये कर दिए गए थे।