जुबिली न्यूज डेस्क
दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर एक बहुत बड़ी टक्कर देखने को मिली। रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर एक ही दिन पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई। बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर विक्की कौशल मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ में फील्ड मार्शल ‘सैम मानेकशॉ’ का किरदार निभाते हुए नजर आए।
मूवी की बीते दिन सितारों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, जहां फिल्म देखने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर आनंद एल राय और सारा अली खान जैसे सितारे विक्की कौशल की एक्टिंग की सराहना करते हुए दिखाई दिए। अब विक्की कौशल की सैम बहादुर जनता के हवाले हो चुकी है। ‘एनिमल’ के सामने विक्की कौशल की फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया या नापसंद, यहां पर पढ़ें पूरा रिव्यू।
विक्की कौशल जीत पाए दर्शकों का दिल?
एनिमल के क्रेज के आगे विक्की की फिल्म ‘सैम बहादुर’ का बज रिलीज से पहले काफी कम था। हालांकि, अब विक्की कौशल के लिए पासा पलटता हुआ नजर आ रहा है। थिएटर से जो भी दर्शक इस फिल्म को देखकर निकल रहा है, वह विक्की कौशल के अभिनय की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहा है।
एक यूजर ने ‘सैम बहादुर’ की तारीफ करते हुए लिखा, “शानदार विक्की कौशल, ये फिल्म बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है। ये तरीका होता है एक आर्मी ऑफिसर के किरदार को सही से अदा करने का। आपने ये रोल निभाया नहीं है, बल्कि इस रोल को जिया है, जैसे URI में जिया था”।
ये भी पढ़ें-एनिमल: थिएटर्स में खूब बज रही सीटियां और तालियां, रणबीर कपूर की एंट्री ने खड़े किए रोंगटे
‘सैम बहादुर’ के लिए दर्शकों ने मांगी दुआ
विक्की कौशल ‘सैम बहादुर’ के लिए खूब वाहवाही लूट रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, “विक्की ऐसे किरदार निभा रहे हैं, जो बतौर कलाकार उन्हें ऊपर की तरफ ले जा रहे हैं। अब यही देख लीजिये, बेहद ही शानदार अभिनय”।
अन्य यूजर ने लिखा, “मुझे सच में ये लगता है कि विक्की कौशल का चेहरा हर किरदार के साथ बदल जाता है। ये तरीका होता है किसी चीज को गहराई से समझने का। हमारी जनरेशन के सबसे शानदार एक्टर हैं विक्की कौशल, सैम बहादुर की सफलता का इंतजार नहीं कर सकते”।