Thursday - 14 November 2024 - 11:02 AM

आरजेडी ने लोकसभा चुनाव में कितने बाहुबलियों को दिया टिकट?

जुबिली न्यूज डेस्क 

राष्ट्रीय जनता दल ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अपने 22 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की दो बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्य को चुनाव मैदान में जगह दी गई है तो कई साफ-सुथरे छवि वालों के साथ-साथ बाहुबलियों को भी लालू प्रसाद ने मौका दिया है. चर्चित सीटों से टिकट दिया गया है.

22 सीट ऐसी जिनके नाम से फैस जाती है दहशत

22 प्रत्याशियों की लिस्ट में कुछ ऐसे नाम भी हैं जिनके नाम से दहशत फैल जाती थी. पहला नाम वैशाली के प्रत्याशी विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला का है. अंडरवर्ल्ड से भी कनेक्शन जोड़कर उनकी पहचान बताई जाती है. मुन्ना शुक्ला जेल के अंदर भी आराम से जीते थे. बड़े भाई छोटन शुक्ला भी दबंग थे. उनकी मौत 1994 में हुई थी. छोटन शुक्ला की शव यात्रा में मुजफ्फरपुर के डीएम जी कृष्णैया की पीट-पीटकर हत्या हुई थी जिसमें मुन्ना शुक्ला का भी नाम आया था.

पहला नाम मुन्ना शुक्ला

इसके साथ ही मुन्ना शुक्ला की पहचान मुजफ्फरपुर और वैशाली में दबंग के रूप में होने लगी. उस दौरान उन्होंने ठेकेदारी में भी खूब रुपया कमाया. मुन्ना शुक्ला के भाई की हत्या में उस वक्त के बिहार सरकार के मंत्री रहे बृज बिहारी प्रसाद का नाम आया था, जिनकी हत्या 3 जून 1998 को पटना के आईजीएमएस में हुई थी.

उस हत्याकांड में भी मुन्ना शुक्ला का नाम आया था. उस वक्त से वह जेल में बंद रहे लेकिन जेल से फिरौती मांगना और कई आपराधिक कांड करने का सिलसिला जारी रहा. मुन्ना शुक्ला पर हत्या, अपहरण फिरौती जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. अभी भी वह जमानत पर हैं. हालांकि मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या में उन्हें 25 जुलाई 2014 को हाई कोर्ट ने बरी कर दिया था.

जहानाबाद से मिला सुरेंद्र यादव को मौका

दूसरा नाम सुरेंद्र यादव का है. जहानाबाद सीट से प्रत्याशी हैं. सुरेंद्र यादव गया जिले के रहने वाले हैं. गया के बेलागंज से सात बार जनता दल और आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने हैं. सुरेंद्र यादव पर दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें कई संगीन आरोप भी हैं. हत्या की साजिश करना, दंगा भड़काना, आर्म्स एक्ट, अधिकारियों के साथ मारपीट करना जैसे कई मामले हैं. सुरेंद्र यादव की छवि इलाके में दबंग के रूप में की जाती है.

तीसरा नाम बीमा भारती का आता है

तीसरा नाम बीमा भारती का आता है. आरजेडी ने बीमा भारती को पूर्णिया लोकसभा से टिकट दिया है. बीमा भारती 2000 से लगातार पूर्णिया की रूपौली विधानसभा सीट से विधायक हैं. नीतीश सरकार में मंत्री के पद पर भी रह चुकी हैं. बीमा भारती के पति अवधेश मंडल की पहचान बाहुबली के रूप में है. पूर्णिया और उसके आसपास के जिले में अवधेश मंडल का दबदबा रहा है. अवधेश मंडल पर फिरौती के लिए अपहरण, हत्या, आर्म्स एक्ट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. बिहार में एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट के एक दिन पहले भी पुलिस ने अवधेश मंडल को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन की बढ़ सकती है मुश्किल, जानें क्यों

आरजेडी ने बाहुबली अशोक महतो

एक और नाम मुंगेर लोकसभा सीट से है. यहां से आरजेडी ने बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी को टिकट दिया है. अशोक महतो की गिनती कुख्यात अपराधी में होती है. हत्या-अपहरण जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. नवादा और उसके आसपास के जिलों में अशोक महतो का खौफ रहता था. अशोक महतो के नाम से ही लोग डर जाते थे. 2024 के लोकसभा चुनाव में आने के लिए हाल ही में उन्होंने अनिता देवी से शादी की है.

लिस्ट में साफ छवि वाले नेताओं के भी नाम

आरजेडी की लिस्ट में दबंग के साथ-साथ कई ऐसे भी चेहरे हैं जिनकी स्वच्छ और साफ छवि है. उजियारपुर सीट से प्रत्याशी आलोक मेहता, बक्सर से प्रत्याशी सुधाकर सिंह, गया से प्रत्याशी कुमार सर्वजीत, शिवहर से रितु जायसवाल ऐसे कई नाम हैं जो विवादों में ज्यादा नहीं रहे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com