जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी के फोर्थ फेज के चुनाव के लिए नामांकन किया जा रहा है।बीते 19 अप्रैल को तीसरे 19 अप्रैल का नामांकन समाप्त हुआ था।
तीसरे चरण के लिए राज्य में कुल 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है। 182 उम्मीदवारों ने लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करने के लिए नामांकन भरा था।
इस बीच जानकारी मिल रही है कि 78 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच हुई। इसके बाद 78 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द होने के बाद कुल दस सीटों पर 102 उम्मीदवारों को अब अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। वही 22 अप्रैल को नाम वापसी का अंतिम दिन है और इसके बाद पता चलेगा कि कौन-कौन उम्मीदवार होंगे।यहां सात मई को वोटिंग होने वाली है।फिरोजाबाद में सबसे ज्यादा 15 नामांकन हुए रद्द होने की खबर है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, संभल में आठ, हाथरस में आठ और फतेहपुर सीकरी में नौ प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द हुए हैं।
इस तरह से अब संभल में 13, हाथरस में 10, आगरा में 11 और फतेहुपर सीकरी में 10 प्रत्याशी बचे हुए हैं। वहीं एटा में चार, बदायूं में चार, आंवला में 12 और बरेली में 14 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है। दूसरी ओर एटा में 10 प्रत्याशी, बदायूं में 12 प्रत्याशी, आंवला में नौ और बरेली में 14 प्रत्याशी लोकसभा चुनाव ताल ठोक रहे हैं।