जुबिली न्यूज़ डेस्क
नयी दिल्ली। मार्च का महीना फाइनेंशियल ईयर का आखिरी महीना होता है। इस महीने में आमतौर पर बैंकों से जुड़े कामकाज कुछ ज्यादा बढ़ जाते हैं। आपको बता दें कि मार्च के महीने में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंक का कोई काम तो पहले इस लिस्ट को जरूर चेक कर लें।
आरबीआई के निर्देशों के अनुसार देश में कार्यरत बैंक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं, साथ ही मार्च में कुछ अतिरिक्त छुट्टियां भी हैं और कुछ क्षेत्रीय त्योहार भी हैं। इन त्योहारों पर देश के कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टियां होंगी।
ये भी पढ़े: तो इस मामले में ऋतिक पहुंचे क्राइम इंटेलिजेंस के ऑफिस
ये भी पढ़े: IND vs S.A : लखनऊ पहुंचते ही दोनों टीमें हुई क्वारंटाइन , ये होगी TEAM INDIA
इस दिन बैंक में रहेगी छुट्टी
5 मार्च को Chapchar Kut पड़ रहा है। इस दिन मिजोरम की राजधानी में सारे बैंक बंद रहेंगे।
11 को महाशिवरात्रि है, इस दिन देश के कई राज्यों में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा।
13 को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से अवकाश रहेगा।
14 को रविवार होने की वजह से बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
15 को सोमवार को कुछ बैंक यूनियनों ने हड़ताल करने की घोषणा की है।
21 को रविवार होने की वजह से बैंकों का अवकाश रहेगा।
22 को बिहार दिवस है, ऐसे में बिहार में लगातार 2 दिन तक बैंक बंद रहेंगे।
27 को चौथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
28 को 28 मार्च को रविवार है, लिहाजा देश के कुछ राज्यों में लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे।
29- 30 मार्च को होली का त्योहार होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा।
ये भी पढ़े:ऐसे करें जनरल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग
ये भी पढ़े: कौशल के कद्रदानों का कुम्भ साबित हो रहा हुनर हाट: नकवी