Wednesday - 30 October 2024 - 11:45 AM

यूपी में कब तक बंद रहेंगे स्कूल, पढ़े क्या है आदेश

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से अपने पांव फैला रहा है। इसे देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कक्षा आठ तक के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों को 11 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के साथ कोरोना संक्रमण को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के साथ मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी तथा पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी भी अन्य अधिकारियों के साथ मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इस दौरान शिक्षकों का स्कूलों में आना अनिवार्य होगा।

ये भी पढ़े: रॉबर्ट वाड्रा को हुआ कोरोना, प्रियंका हुई आइसोलेट

ये भी पढ़े: अक्षरा का नया रैप सांग ‘बॉयफ्रेंड बदलने का नया तरीका’ वायरल

ये भी पढ़े: कोरोना को लेकर मोदी सरकार पर स्वामी का तंज, कहा-आत्मनिर्भर मंत्र जाप…

ये भी पढ़े: ‘RRR’ के निर्माताओं ने अजय देवगन को दिया ये खास तोहफा

उन्होंने कहा कि सभी जिलों में अधिकारी तय करें कि कक्षा 9 से 12 तक की शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के स्कूल में आगमन के दौरान स्कूलों में कोविड प्रोटोकल का सख्ती से पालन हो। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने में जरा भी संकोच न करें।

Image

होली के त्योहार के बाद राज्य सरकार ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में चार अप्रैल तक अवकाश घोषित किया था। अब इस अवधि को 11 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के फिर से बढ़ते मामलों ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

योगी ने अपने आवास पर समीक्षा बैठक में कहा कि कोरोना के हर संदिग्ध मामलों में आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि समूहों में संचालित संस्थानों, बालिका संरक्षण गृह, वृद्घाश्रम, अनाथाश्रम आदि में टेस्टिंग प्राथमिकता पर की जाए।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को भी पूरी तरह से सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। संक्रमण की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री ने हर वार्ड और गांव में निगरानी समिति के गठन के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के संबंध में लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाए।

ये भी पढ़े:अचानक हटी अमिताभ ठाकुर की सुरक्षा

ये भी पढ़े: महाराष्ट्र में बेलगाम हुआ कोरोना, सचिन अस्पताल में भर्ती

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com