जुबिली न्यूज डेस्क
भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से होते हुए शनिवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे. शनिवार तड़के कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने जब दिल्ली में प्रवेश किया तो इस दौरान बदरपुर से लेकर आश्रम तक राहुल गांधी के साथ हजारों समर्थकों ने भी पदयात्रा की. हालांकि इस दौरान जिस एक बात ने सबका ध्यान खींचा वह यह कि राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद राहुल गांधी बस टी-शर्ट पहनकर कैसे चल रहे हैं.
राहुल गांधी के साथ ही इस भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने इस सवाल का जवाब दिया. कन्हैया कुमार ने कहा कि ‘जब आप लगातार हमले सहते रहते हैं तो आपका शरीर इसे बर्दाश्त करने की क्षमता पा लेता है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘पत्थर पर लेटकर योगा करने से फिटनेस नहीं होता. पैदल चलकर देखें तो पता चले कि कितनी मेहनत लगती है.’
दिल्ली-हरियाणा के सैंकड़ों लोग हुए शामिल
हरियाणा और दिल्ली की सीमा बदरपुर बॉर्डर पर दोनों राज्यों से सैकड़ों लोग इस यात्रा में शामिल हुए और उन्होंने ‘भारत जोड़ो’ और ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ के नारे लगाए. ढोल की थाप और देशभक्ति के गीत बजने के बीच कांग्रेस यात्रियों का उत्साह चरम पर था. तिरंगे लहराते हुए पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने राहुल के साथ पदयात्रा की. इस दौरान यात्रा मार्ग पर भी कांग्रेस के कार्यकर्ता खड़े रहे और पदयात्रियों पर फूल बरसाए.
ये भी पढ़ें-AIMPL : मयूर शुक्ला ने उड़ाये कानपुर के होश, लखनऊ की बड़ी जीत
भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली में प्रवेश के मद्देनजर बदरपुर से आश्रम तक सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी. कई जगहों पर बैरिकेड्स लगाए गए थे और बड़ी संख्या में पुलिस बस तैनात किए गए थे. जिन्होंने यात्रा के साथ एकजुटता जताते हुए ‘बेरोजगारी’ के खिलाफ प्रदर्शन करने का दावा किया. लोगों को पदयात्रा देखने के लिए कतारबद्ध खड़े हुए भी देखा गया.
ये भी पढ़ें-क्या देवोलीना भट्टाचार्जी हैं प्रेग्नेंट, तभी कर ली शादी? जानें