अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व से सबके दिलों पर राज़ करने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बार फिर इस बात को सिद्ध किया है। । दरअसल, इन दिनों पीएम मोदी जापान के ओसाका में चल रहे G20 समिट में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की मुलाकात हुई। इस मुलाकात को ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन ने एक ट्वीट के जरिए बताया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें ‘अच्छा’ बताया है।
Kithana acha he Modi! #G20OsakaSummit pic.twitter.com/BC6DyuX4lf
— Scott Morrison (@ScottMorrisonMP) June 28, 2019
इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट पोस्ट किया- ‘कितना अच्छा है मोदी! इसके साथ उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वो हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने यह ट्वीट #G20OsakaSummit के साथ शेयर किया।
Japan: Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with President of Turkey Recep Tayyip Erdogan in Osaka, on the sidelines of #G20Summit pic.twitter.com/0asLFIPmLq
— ANI (@ANI) June 29, 2019
वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओसाका में आयोजित जी-20 समिट में तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस बैठक में आपसी व्यापार, वीजा और टूरिज्म को लेकर बातचीत हुई।
साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ चल रहे व्यापार युद्ध के बीच राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। ज्ञात को कि अमेरिका रूस से एस-400 खरीदने पर चीन पर भी काट्सा एक्ट के अंतर्गत प्रतिबंध लगा चुका है।
योगी सरकार का बड़ा फैसला,17 OBC जातियों की SC में एंट्री
प्रधानमंत्री सम्मेलन में अपने शेरपा सुरेश प्रभु, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ जी20 सम्मेलन में पहुंच गए हैं। जी-20 सम्मेलन को आज पीएम मोदी संबोधित करेंगे। इसके अलावा आज ही उनकी भारत वापसी भी होगी।