जुबिली स्पेशल डेस्क
आजकल चाहे जितने का पैकेज मिले लोग भविष्य के बचत नहीं कर पाते हैं। जबकि 50 साल के बाद बचत ही सबसे बड़ा सहारा होता है जब जिम्मेदारियों को पूरा करना होता है।
आज हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिन्हें अमल में लाकर आप काफी पैसे की बचत कर सकते हैं…
1 बजट प्लान तैयार करें
- अपनी सैलरी से घर का किराया,राशन,बिजली जैसी छोटी बड़ी सभी जरूरतों का पूरा अनुमानित खर्च का बजट अपनी आय को ध्यान में रख बजट तैयार करें तैयार करें।
- इसके बाद एक इमर्जेन्सी फंड तैयार करें जिसमें एक निश्चित धनराशि जो आसानी से सम्भव है उसे जमा करें।
2.महीने के खर्चे को ट्रैक करें
- प्रारम्भ में अपने हर खर्चे का डिटेल रखें और उसे ट्रैक करते रहें जिससे महीने में आपको पता चलेगा कि आपकी सैलरी कहाँ खर्च हुई है और तभी फ़ालतू ख़र्चों पर अंकुश लगा कर आप भविष्य के लिए अछी बचत की प्लानिंग कर सकेंगे।
3.सैलरी अकाउंट के साथ सेविंग अकाउंट भी खोलें
- सैलरी अकाउंट के साथ सेविंग अकाउंट ज़रूर खोलें, हर महीने उसमें एक निर्धारित धनराशि अवश्य जमा करें और उसी खाते से खर्च करें।इससे आप अपनी बनायी हुई लिमिट से अधिक खर्च नहीं कर पायेंगे।
4. पी० पी० एफ० अकाउंट ज़रूर खोलें
- बचत की गुंजाइश हो जाय तो पी पी एफ खाते में अधिकतम लिमिट की धनराशि जमा करें। पी पी एफ एक ऐसी योजना है जो दूसरी हो नहीं सकती है,इसे वंडरफ़ुल स्कीम कहा भी जाता है।
- इसमें आपको ब्याज पर ब्याज मिलता और काम से काम पाँच साल तक और अधिकतम पंद्रह साल तक निर्धारित समय के बाद ही इसे आप ले सकते हैं।
- तब तक इस खाते में एक बड़ी रक़म जमा हो जाती है फिर इसका एक फ़ायदा और है कि इंकम टैक्स में भी हर साल जमा करने वाली धनराशि पर रिबेट भी मिलती है।डेढ़ लाख तक अधिकतम हर साल आप जमा कर सकते हैं।
5.आन लाइन शापिंग पर रखें कंट्रोल
- आज कल आन लाइन शापिंग करना बड़ा ही आसान हो गया है। लोग ज़रूरत हो या न हो ज़रूरत से अधिक और बजट से ज़्यादा चीजें ख़रीद लेते हैं।इसलिये आन लाइन शापिंग पर कंट्रोल करने की आदत डालें।
6.क्रेडिट कार्ड से ख़रीद पर नियंत्रण ज़रूरी
- क्रेडिट कार्ड से ख़रीद की आय के अनुसार निर्धारित करें और महीने में लिमिट का ध्यान अवश्य रखें।
7.अब सैलरी अकाउंट में जो पैसे बच जाते हैं उनसे SIP (मासिक जमा) करें
- इसको लम्बी अवधि तक चलाएँ
- ध्यान रखें SIP कई फंड में अलग अलग करें। एक साथ बड़ी रक़म एक फंड में न लगाएँ।
इस तरह इन टिप्स पर सख़्ती से अमल करके आप भविष्य के लिए अछी बचत कर लेंगे।