जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। कमजोर एवं मध्यम वर्ग को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने की कवायद में उत्तर प्रदेश सरकार स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत दस चुनिंदा शहरों में 20 हजार करोड़ रूपये की परियोजना का क्रियान्वयन करेगी।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के सात और जिलों मेरठ, गोरखपुर, अयोध्या, शाहजहांपुर, मथुरा, वृंदावन, फिरोजाबाद और गाजियाबाद को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जाना है।
ये भी पढ़े: वाराणसी में गंगा तट पर आरती के लिए अब पंजीकरण होगा अनिवार्य
ये भी पढ़े: 44 साल बाद मंदिर प्रांगण में होगा ‘खजुराहो नृत्य समारोह’
अमृत योजना के अंतर्गत एक लाख से ऊपर की आबादी वाले 60 जिलों के लिये जीआईएस आधारित मास्टर प्लान जारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना रहा है कि हर गरीब का अपना घर हो जिससे उसके सपने पूरे हो सके।
इस संबंध में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 40 लाख मकान बनाये जा चुके है। इसके अलावा राज्य के सभी शहरी निकायों में महिलाओं के लिये पिंक टायलेट का निर्माण किया गया, वहीं 11 हजार 909 वार्डों में घर-घर कूड़ा एकत्र किया जा रहा है।
ये भी पढ़े: CM योगी ने दिए उन्नाव प्रकरण की पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश
ये भी पढ़े: पथ विक्रेता सम्मान से करें अपने काम-धंधे: शिवराज चौहान