दिल्ली नगर निगम में मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से बितने के बाद स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव के दौरान जमकर हंगामा हुई. बुधवार की रात से सदन की कार्यवाही पांच बार स्थगित हो चुकी है. जैसे ही कार्यवाही शुरू होती है, पार्षदों का हंगामा शुरू हो जाता है.
बुधवार को तो सदन की मर्यादा लांघते हुए पार्षद एक दूसरे पर बोतल फेंकते रहे. हद तो तब हो गई जब आज सुबह तक सदन में कागजी गोले रुक-रुक कर चलते रहे.