न्यूज डेस्क
चीन के वुहान से फैले कोरोना ने पूरी दुनिया में पहले ही तबाही मचा रखी है। भारत में भी कोरोना ने पूरी तरह से अपने पैर पसार लिए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ एक नई आफत भारत में आने की तैयारी में हैं।
दरअसल इस बार अप्रैल की गर्मी नए रिकॉर्ड बना सकती है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से आ रही गर्म हवा के कारण इस महीने पारा 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। पड़ोसी देश से आ रही गर्म हवा का असर दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत के करोड़ों लोगों के लिए एक बड़ी आफत बन सकती है। इस गर्म हवा से दिल्ली , उत्तर प्रदेश, हरियाणा , राजस्थान, मध्यप्रदेश और बिहार के लोग प्रभावित होंगे।
मौसम विभाग के अनुसार, अप्रैल का आल टाइम रिकॉड 29 अप्रैल 1941 की तारीख का है, जब अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रहा था। 40 डिग्री के लगभग भी 18 से 20 तारीख के आसपास ही पहुंचता है।
कई पश्चिमी विक्षोभों के कारण एक महीन के दौरान इस साल मार्च में गर्मी का एहसास नहीं हुआ। हालांकि इसका असर अप्रैल के पहले सप्ताह में धीरे धीरे कम हुआ। और गर्मी ने अपना रुप दिखाना शुरु कर दिया। लेकिन दो-तीन दिनों से इसमें खासी तेजी देखने को मिल रही है।
इसके अलावा आने वाले दिनों में भीषण गर्मी और लू का सामना उत्तर भारत को करना पड़ सकता है। कुल मिलाकर अप्रैल के अंत में भीषण गर्मी का रूप देखने को मिलेगा।
और बढ़ेगा तापमान
वहीं स्काईमेट मौसम के अनुसार, पहले उत्तर-पश्चिमी हवा चल रही थी, पहाड़ों की ठंडक भी इसके साथ आ रही थी। अब हवा की दिशा बदलकर दक्षिण-पश्चिमी हो गई है। मध्य पाकिस्तान की गर्म हवा राजस्थान से होते हुए दिल्ली पहुंच रही है। प्रदूषण नहीं होने से धूप भी निकल रही है और उसकी तपिश महसूस हो रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी और तापमान तेजी से बढ़ेगा।
अप्रैल में गर्मी बनाएगी नए रिकॉर्ड
स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी का कहना है कि आसमान साफ होने और प्रदूषण कम होने से भी इस बार गर्मी तेजी से बढ़ रही है। जो तापमान 18 से 20 तारीख में होता है, वह 14 तक ही पहुंच गया। मध्य पाकिस्तान की गर्म हवा भी तापमान में इजाफा कर रही है। ऐसे में अप्रैल की गर्मी इस बार नए रिकॉर्ड बना सकती है।