- 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप
लखनऊ । उम्दा रणनीति, तेज व सटीक अटैक और सुदृढ़ डिफेंस की बदौलत मेजबान उत्तर प्रदेश ने पुड्डुचेरी के खिलाफ 22-3 की एकतरफा जीत से अपना अभियान शुरू किया। दूसरी ओर पिछली उपविजेता आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी (हिमाचल प्रदेश) ने मुंबई हैंडबॉल अकादमी को 19-7 से शिकस्त दी।
हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस चैंपियनशिप की शुरुआत केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में हुई।
मेजबान उत्तर प्रदेश ने पूल सी में अपने पहले मैच में पुड्डुचेरी को 22-3 से करारी शिकस्त दी। यूपी की खिलाड़ियों ने लगातार अटैक से प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों पर दबाव बनाए रखा और गोलों की बौछार कर दी।
मध्यांतर तक उत्तर प्रदेश ने 14-3 से बढ़त बना ली जबकि मध्यांतर के बाद पुड्डुचेरी की टीम कोई भी गोल नहीं कर सकी।
उत्तर प्रदेश की ओर से दिया व नैना ने 4-4 गोल दागे। उनका साथ देते हुए सौम्या व प्रीति यादव ने 3-3 गोल किए। सुमन, सताक्षी व अनन्या को 2-2 गोल करने में सफलता मिली। वहीं पुड्डुचेरी की ओर से मयूरा, वी.धारशिला ज्योति व व पी.शिखा एक-एक गोल कर सकी।
इससे पूर्व चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन आज मुख्य अतिथि मोनिका एस गर्ग (आईएएस, कृषि उत्पादन आयुक्त) व विशिष्ट अतिथि खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने उत्तर प्रदेश बनाम पुड्डुचेरी के बीच खेले गए मुकाबले की शुरुआत कराके किया।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष माननीय विधायक ओपी श्रीवास्तव (लखनऊ पूर्वी विधानसभा) ने बताया कि इस चैंपियनशिप में पूरे देश की 26 टीमें भाग ले रही है। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन) ने अतिथिगण का आभार जताया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के संरक्षक सुधीर गर्ग (रिटायर्ड आईएएस), हैंडबॉल एसोसिशन इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के आयोजन सचिव अमित पाण्डेय व संयुक्त सचिव परमेंद्र सिंह और लखनऊ जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव डा.सुमंत पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी व खेल प्रेमी भी मौजूद रहे।
आज पूल बी में आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी (हिमाचल प्रदेश) ने मुंबई हैंडबॉल अकादमी को 19-7 से शिकस्त दी। आर्यावर्त की ओर से आरती ने 6, काजल ने 5, दीपिका व सोनाली ने 3-3 गोल किए। मुबई हैंडबॉल अकादमी से सुहानी ने 3 गोल किए। मध्यांतर तक आर्यावर्त ने 8-4 की बढ़त बना ली थी।
पूल एफ में बिहार ने केरल को एकतरफा 30-5 से शिकस्त दी। बिहार की जीत में सिंधु कुमारी ने 7, नीतू कुमारी ने 5 जबकि अंशु कुमारी व सुरुचि ने 4-4 गोल किए।
पूल ए में तेलंगाना ने मणिपुर को 17-7 से हराया। तेलंगाना से बी.ज्योति ने 9, पी.अक्षरा ने 4 जबकि जी.संजना व जेके दीपिका ने 2-2 गोल किए। मणिपुर से नीलम, काजल व पिंकी ने 2-2 गोल किए।
पूल जी में पंजाब ने पश्चिम बंगाल को 15-13 से हराया। इस रोमांचक मैच में दोनों टीमें मध्यांतर तक 7-7 से बराबरी पर थी। पंजाब की जीत में आशिया ने 8 व ज्ञानी ने 5 गोल किए। पश्चिम बंगाल से नमिता राय ने 5 व मौमिता राय ने 4 गोल किए।
इसके अलावा पूल डी में कर्नाटक ने छत्तीसगढ़ को 18-10 से और पूल एच में आंध्र प्रदेश ने झारखंड को 16-6 से शिकस्त दी।