जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली के एक स्कूल से खौफनाक घटना सामने आई है। इस घटना को सुनकर हर कोई हैरान है।
राजधानी के भजनपुरा इलाके में 30 अप्रैल को एक एमसीडी स्कूल में क्लास 4 के बच्चे अपने टीचर के आने का इंतजार कर रहे थे। टीचर तो नहीं आई हां एक हैवान जरूर घुस आया।
उस हैवान ने दो बच्चियों के कपड़े उतार दिया और क्लास में अश्लील बातें करने लगा। उसकी ये हरकत देख सारे बच्चे दहशत में आ गए। डरे-सहमे बच्चों के सामने ही उस सनकी आदमी ने क्लास में ही कपड़े उतारकर पेशाब करने लगा। यह सब करने के कुछ देर में वह क्लास से भाग गया।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : उसके कत्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नम्बर अब आया
यह भी पढ़ें : दिल्ली में बच्चों का झगड़ा बदला सांप्रदायिक तनाव में, 20 हिरासत में
यह भी पढ़ें : …और अब भीलवाड़ा में खराब हुआ माहौल
इस घटना को लेकर स्कूल प्रशासन पर कई आरोप लग रहा है। कहा जा रहा है कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की घटना हुई और स्कूल प्रशासन ने घटना को दबाने की कोशिश की।
जब दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल को इस मामले की जानकारी हुई तो स्कूल प्रशासन में खलबली मच गई।
दिल्ली महिला आयोग ने स्कूल की दो बच्चियों के यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए निगम के कमिश्नर को समन जारी किया है। साथ ही आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।
इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने कहा स्कूल परिसर के अंदर हुई इस तरह की घटना चौंकाने वाली है। यह घोर अपराध पूर्वी नगर निगम के स्कूल में दिनदहाड़े हुआ। इसकी सूचना देने के बजाय, स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर्स ने मामले को दबाने की कोशिश की।
जिन बच्चियों के साथ यह घटना हुई है उनकी उम्र 8-9 साल बताई जा रही है। दिल्ली महिला आयोग ने विस्तार से घटना की जानकारी दी है। आयोग का कहना है कि जब बच्चियों ने इस बारे में क्लास टीचर और प्रिंसिपल को सूचित किया, तो उन्होंने चुप रहने और घटना को भूल जाने के लिए कहा।
वहीं इस मामले में डीसीपी नॉर्थ ईस्ट संजय सैन ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई है। स्कूल की बच्चियों के बयान के आधार पर संदिग्ध का स्केच बनाया गया है। इस आधार पर दो संदिग्धों की पहचान भी कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि बच्चियों के कपड़े उतरवाने और खुद नंगे होने की घटना की शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने पॉक्सो ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
डीसीपी सैन ने बताया कि वह म्यूनिसिपल स्कूल था और वहां कोई सीसीटीवी नहीं लगा है। हालांकि आसपास में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे उस संदिग्ध की पहचान की जा सके।
आयोग ने कल तक मांगी रिपोर्ट
दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है और साथ ही पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर को भी 6 मई 2 बजे तलब कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
यह भी पढ़ें : अलविदा एमएल मिश्रा…
यह भी पढ़ें : जेल प्रशासन पर 03 साहित्यिक कृति गायब का आरोप, FIR की मांग
यह भी पढ़ें : … अगर ऐसा हुआ तो घट जायेंगी पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें
आयोग ने इसके साथ ही स्कूल की सुरक्षा में हुई इस चूक के कारणों को बताने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है।