Wednesday - 6 November 2024 - 4:17 PM

UP के हरदोई में भीषण एक्सीडेंट, 6 महिलाओं समेत 10 की मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश स्थित हरदोई में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार डीसीएम ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस दौरान ऑटो में सवार 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में 6 महिलाओं के अलावा 3 बच्चे और एक पुरुष भी शामिल है.

भीषण सड़क हादसा रोशनपुर के पास बिल्हौर-कटरा स्टेट हाईवे पर हुआ है. यहां एक डीसीएम के अचानक सामने आने से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया.सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया है. मिली जानकारी के अनुसार, रोशनपुर गांव के पास सामने से आ रहे डीसीएम के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. ऑटो में सवार लोगों में से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया. घटना में टेम्पो सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए है. मृतकों में पांच महिलाएं, दो बच्चियां, एक बच्चा और दो पुरुष शामिल हैं.

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम भेजा गया है. घटना की जानकारी पर पुलिस अफसर घटनास्थल के लिए जिला मुख्यालय से रवाना हुए. घटना के बाद से डीसीएम का चालक व हेल्पर मौके से फरार हो गए. पुलिस मृतकों की पहचान कराने की कोशिश में जुटी हुई है.

पुलिस ने क्या कहा?

हादसे पर हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया, “ऑटो और ट्रक की टक्कर में 6 महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई. 4 लोग घायल हुए हैं. वे खतरे से बाहर हैं. लेकिन उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है.’

एसपी हरदोई नीरज कुमार जादौन ने कहा कि लगभग 12.30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि बिलग्राम-माधवगंज रोड़ पर एक मोड़ पड़ता हैं इस मोडड़ पर डीसीएम और ऑटो का एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें कई लोग घायल हुए, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, रेस्क्यू किया गया हॉस्पिटल में उनको लाया गया, उसमें 10 लोगों की दुखद मृत्यु हुई है जिसमें 6 महिलाएं शामिल हैं तीन बच्चे और एक पुरुष है, 4 लोग घायल हैं डॉक्टरों से बात हुई है उनकी हालत खतरें से बाहर है.

एसपी ने कहा कि यबेहतर उपचार के लिए उनको जिला अस्पताल रेफर किया गया है, बाकी जो कैजुअल्टी हुई है उनके परिजनों को हम लोग सूचना दे रहे हैं,

हरदाई के हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए. सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- जनपद हरदोई में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने और घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com