न्यूज डेस्क
गुरुग्राम में होली के दिन हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने छह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मारपीट में 20 से 25 लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है। वहीं सोशल मीडिया में विडियो वायरल होने के बाद अब इस घटना को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए, उनकी तुलना हिटलर से भी कर दी। इस वीडियो में कुछ लोग लाठी-डंडों से तीन-चार लोगों को बुरी तरह से पीटते दिखाई दे रहे हैं।
गुरुग्राम में गुर्जरो द्वारा मुस्लिम परिवार की बेहरहमी से जान से मारने की कोशिश की गई है, आप वीडियो में अभद्र गालियां भी सुन सकते है। @imMAK02 जनाब मुख्यमंत्री साहब आपके राज्य में ये कैसा घ्रणित कार्य हो रहा है ?? कार्यवाही करवाइये @cmohry @HaryanaPMC pic.twitter.com/tthZHDqLH8
— Choudhry Anish (@ChoudhryAnish) March 22, 2019
गुरुग्राम के सहायक पुलिस आयुक्त शमशेर सिंह ने बताया कि भोंडसी पुलिस थाने में इस मामले में हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि हमने घटना का वीडियो ले लिया है आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, होली की शाम को जेल रोड स्थित भोंडसी के नया गांव में 20 से 25 गुंडों ने एक घर में घुसकर मारपीट की। उन गुंडों ने घर में मौजूद बच्चों, महिलाओं को भी पीटा था। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह गुंडों ने रॉड, हॉकी स्टिक और पाइप युवकों को पीटा है। जानकारी के मुताबिक, वहां मामला क्रिकेट को लेकर मामूली कहासुनी से शुरू हुआ था और फिर काफी आगे बढ़ गया।
यह मारपीट दिलशाद (32) के घर में हुई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि वह क्रिकेट खेलने पास के मैदान में गए थे, जहां कुछ लोगों ने उनकी बहस हुई। फिर वे लोग उनसे कहने लगे कि यहां क्या कर रहे हो, पाकिस्तान जाओ। इसपर हुई कहासुनी के बाद दिलशाद घर आ गए थे। इस घटना में परिवार के दस से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों में दो की हालत नाजुक है।
घटना पर राजनीति
ये विडीओ देखिए। हमारे कौन से ग्रंथ में लिखा है मुसलमानों को मारो? गीता में? रामायण में? हनुमान चालिसा में?
ये लोग हिंदू नहीं हैं, हिंदुओं के वेष में गुंडे हैं। इनकी पार्टी लुच्चे, लफ़ंगे, गुंडों की फ़ौज है। इनसे देश और हिंदू धर्म दोनों को बचाना हर भारतवासी का फ़र्ज़ है https://t.co/NkFMZOBZkF
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2019
सोशल मीडिया में तेजी से वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। दिल्ली के सीएम ने ट्वीटर के माध्यम से पीएम मोदी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने पीएम मोदी की तुलना हिटलर करते हुए कहा,
हिट्लर भी सत्ता के लिए यही करता था। हिट्लर के गुंडे लोगों को पीटते थे, उनका ख़ून करते थे और पुलिस जिन्हें मारा, उन्हीं के ख़िलाफ़ केस करती थी।
मोदी जी भी ये सत्ता के लिए करवा रहे हैं, हिट्लर के रास्ते चल रहे हैं। पर मोदी समर्थकों को दिखाई नहीं देता कि हमारा भारत किधर जा रहा है?
ये विडीओ देखिए। हमारे कौन से ग्रंथ में लिखा है मुसलमानों को मारो? गीता में? रामायण में? हनुमान चालिसा में?
ये लोग हिंदू नहीं हैं, हिंदुओं के वेष में गुंडे हैं। इनकी पार्टी लुच्चे, लफ़ंगे, गुंडों की फ़ौज है। इनसे देश और हिंदू धर्म दोनों को बचाना हर भारतवासी का फ़र्ज़ है https://t.co/NkFMZOBZkF
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2019
केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, ‘कौन से ग्रंथ में लिखा कि मुसलमान को मारो? ये लोग हिंदू नहीं हैं, हिंदुओं के भेष में गुंडे हैं। इनसे देश और धर्म दोनों को बचाना हर भारतवासी का फर्ज है।’
वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करके चिंता जताई है। अखिलेश ने ट्वीट में कहा,
गुरुग्राम में मोहम्मद साजिद और उनके परिवार पर जो गुज़री वो कल्पना से परे है। देश के भाईचारे को बिगाड़ने वाले नेता ये बात नहीं समझ रहे हैं कि नफ़रत ऐसा ज़हर है जो सब को ध्वस्त कर देगा।
गुरुग्राम में मोहम्मद साजिद और उनके परिवार पर जो गुज़री वो कल्पना से परे है। देश के भाईचारे को बिगाड़ने वाले नेता ये बात नहीं समझ रहे हैं कि नफ़रत ऐसा ज़हर है जो सब को ध्वस्त कर देगा। https://t.co/j27rLIqLyS
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 23, 2019