जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव का चौथा चरण कल संपन्न हो गया। 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान कल हुआ है। ऐसे में कई बड़े नेताओं के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया।
चौथे चरण के मतदान के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ YSRCP के विधायक का एक वीडियो सामने आया है।
वीडियो में देख सकते हैं कि YSRCP के विधायक ने पोलिंग बूथ पर एक मतदाता को थप्पड़ जड़ दिया है। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहे YSRCP के नेता वीएस शिवकुमार हैं, जो कि सत्तारूढ़ दल के विधायक हैं। वहीं अब विधायक के द्वारा थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आंध्र प्रदेश के विधायक की पहले तो एक मतदाता से किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई।
बहस करते करते विधायक वीएस शिवकुमार लाइन में खड़े मतदाता के पास आ गए और बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उन्होंने वोटर को थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि इसी बीच वोटर ने भी उन्हें एक थप्पड़ मार दिया। मामला तब और खराब हो गया गया गया जब उनकेेेे समर्थक वहा पहुंच गए और उसकी पिटाई कर डाली।
भाजपा ने इसका वीडियो शेयर करते हुए विधायक के इस कृत्य को अहंकार और गुंडागर्दी बताया है।
आंध्र प्रदेश के तेनाली मे YSRCP के नेता शिव कुमार और एक वोटर के बीच में हाथापाई हुई, देखिए VIDEO #AndhraPradeshElections2024 #AndhraPradesh #LokSabhaElection2024 #ElectionDay #ElectionWithIndiaTV #Elections2024 pic.twitter.com/N3JjCJ6tdU
— India TV (@indiatvnews) May 13, 2024