Friday - 15 November 2024 - 2:50 PM

हनीट्रैप और राजनीतिक विरोधियों को HIV संक्रमित करने की साजिश

जुबिली न्यूज डेस्क 

कर्नाटक में एक पुलिस इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के बाद राज्य की राजनीति में हड़कंप मच गया है. यह पूरा मामला हनीट्रैप और राजनीतिक विरोधियों को HIV संक्रमित करने की साजिश से जुड़ा है. गिरफ्तार पुलिस इंस्पेक्टर पर आरोप है कि उसने बीजेपी विधायक मुनिरत्ना नायडू के साथ मिलकर ये साजिश रची.

खबरों के मुताबिक, बीजेपी विधायक मुनिरत्ना नायडू पर एक महिला का उत्पीड़न करने और उसका इस्तेमाल अपने राजनीतिक विरोधियों को हनीट्रैप करने का आरोप है. इस पूरे केस से जुड़े दो मामलों की जांच कर्नाटक पुलिस की एसआईटी टीम कर रही है. SIT का आरोप है कि हेब्बागोडी स्टेशन में तैनात इंस्पेक्टर अय्याना रेड्डी ने राजराजेश्वरी नगर के विधायक नायडू और उनके सहयोगियों की हनीट्रैप में मदद की.

बीजेपी विधायक पर था रेप का आरोप  

अय्याना रेड्डी को मुनिरत्ना नायडू का करीबी माना जाता है. एसआईटी ने उसे हिरासत में लिया, इसके बाद उसके मेडिकल टेस्ट कराए गए. उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. उधर, BJP विधायक मुनिरत्ना नायडू को हाल ही में इस मामले में जमानत मिली है. 40 साल की एक सामाजिक कार्यकर्ता ने आरोप लगाया था कि बीजेपी विधायक ने उसका लगातार रेप किया और उसका इस्तेमाल हनीट्रैप में किया.

बीजेपी नेता और कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर अशोक को भी एसआईटी ने तलब किया था क्योंकि उनका आरोप था कि नायडू ने उन्हें हनीट्रैप में फंसाने और उन्हें एचआईवी संक्रमित करने की कोशिश की थी. पिछले दिनों आर अशोक का एक वीडियो भी सामने आया था, इसमें वे बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना से बात करते नजर आ रहे थे. इसमें उन्होंने दावा किया था कि इस मामले में एक आरोपी ने बयान दिया है कि उन्हें HIV संक्रमित करने की भी साजिश थी. आर अशोक ने यह भी दावा किया था कि यह जानकारी सामने आने के बाद उनके परिवार ने उन्हें देश छोड़ने की सलाह दी थी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com