स्पेशल डेस्क
भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे देखने को मिल रहे हैं। अब तक इस हनी ट्रैप में पांच युवतियों के दबोचे जाने की खबर थी लेकिन इस पूरे खेल में ब्लैकमेलिंग सिंडिकेट में तब और चौंकाने वाली बात सामने आई जब पता चला इसमें 40 से अधिक कॉल गर्ल्स और बॉलीवुड की बी-ग्रेड एक्ट्रेस भी हनी ट्रैप को खूब हवा दे रही थी।
इतना ही नहीं कॉल गर्ल्स और बॉलीवुड की बी-ग्रेड एक्ट्रेस कथित रूप से शामिल होकर राज्य के सरकारी तंत्र की नींद उड़ाकर रख दी है। आलम तो यह रहा कि इन कॉल गर्ल्स और बॉलीवुड की बी-ग्रेड एक्ट्रेस ने राज्य के एक पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल समेत कई अफसरों व नेताओं को अपने जाल में फंसाकर हनी ट्रैप को अंजाम दिया।
इस मामले की जांच कर रही एसआइटी ने खुलासा किया है अभी तक इसमें कई लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक मामले की जांच के लिए गठित एसआइटी ने कहा है कि इस मामले में अभी तक अफसरों व नेताओं की आपत्तिजनक अवस्थाओं की 92 वीडियो क्लिप बरामद हुई है। ये क्लिप गिरफ्तार पांच महिलाओं के कई मोबाइल फोनों और दो लैपटॉप से मिली है।
सेक्स रैकेट की मास्टर माइंड श्वेता स्वप्निल जैन को बताया जा रहा है। जिसने राज्य सरकार के महत्वपूर्ण विभागों को संभालने वाले अफसरों व नेताओं के हनी ट्रैप के लिए बड़ी कॉल गल्र्स को अपने साथ रखा था।
जानकारी के मुताबिक सूत्रों के श्वेता ने यह भी बात भी मान ली है कि उसे मप्र के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने भोपाल के पॉश इलाके में मीनाल रेसिडेंसी में उसे एक बंगला भी तोहफे में दिया था। इसके साथ ही कुछ कमरों में गुप्त कैमरा लगाकर आपत्तिजनक अवस्थाओं के वीडियो बनाये जाते थे। कुल मिलाकर पूरे मध्य प्रदेश में हनी ट्रैप का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है।