जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ के विलासपुर से दिल दहला देने वाली खबर आई है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए होम्योपैथिक की दवाई लेने वाले एक परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई. चार लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
विलासपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि परिवार के सभी लोगों ने होम्योपैथिक की दवाई ली थी. जानकारी तब मिली जब आठ लोगों की मौत हो गई. पांच लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया जहाँ चार की हालत गंभीर बनी हुई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी लोगों ने होम्योपैथिक दवाई ड्रोसेरा 30 ली थी. इस दवा में 91 फीसदी अल्कोहल होता है. इसे काफी खतरनाक माना जाता है. कई बार यह ज़हर का काम करता है.
यह भी पढ़ें : …जब हजरतगंज कोतवाली में आयी बारात
यह भी पढ़ें : शपथ ग्रहण के साथ ही एक्शन में आ गईं दीदी
यह भी पढ़ें : भारतीय मालवाहक पोत के 14 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, चीफ इंजीनियर की मौत
यह भी पढ़ें : प्राइवेट लैब से पॉजिटिव रिपोर्ट लेकर ड्यूटी से गायब डॉक्टरों की आयी शामत
होम्योपैथिक दवा लेने से आठ लोगों की मौत की खबर जंगल में आग की तरह से फ़ैली. खबर फैलते ही दवा देने वाला डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरार हो गया. अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है.