जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. जहांगीरपुरी हिंसा के बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है. बुधवार की सुबह से ही इस इलाके को सुरक्षा बलों ने पूरी तरह से घेर लिया है. दिल्ली पुलिस के 400 जवानों के साथ पैरा मिलट्री फ़ोर्स भी तैनात है. मौके पर बुल्डोजर भी लाया गया है.
भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ बुल्डोजर पहुँचने के बाद स्थानीय लोगों के बीच यह डर फैल गया कि कहीं उत्तर प्रदेश की तरह से यहाँ बने घरों को भी तो ज़मींदोज़ नहीं कर दिया जायेगा लेकिन मौके पर मौजूद अधिकारियों की बातचीत से पता चला है कि गृह मंत्रालय ने इस पूरे इलाके को अतिक्रमण मुक्त करने का फैसला किया है.
जहांगीरपुरी में मौजूद फ़ोर्स ने अतिक्रमण करने वालों को कुछ देर का वक्त भी दिया है कि वह अपना जितना सामान ले जा सकते हैं वह ले जाएं क्योंकि एक बार बुल्डोजर अपना काम शुरू कर देगा तो काम खत्म होने के बाद ही रुकेगा. मौके पर मौजूद तमाम लोग अपना-अपना सामान ठेलों और रिक्शों पर तेज़ी से लाद रहे हैं.
छावनी में बदल गई जहांगीरपुरी इलाके में सुरक्षाबलों की मौजूदगी के साथ-साथ ऐसा माहौल बनाया गया है कि किसी में भी बुल्डोजर चलाये जाते समय विरोध की हिम्मत नहीं पड़े. आसपास के घरों पर असलहों के साथ सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. आसमान पर ड्रोन उड़ रहा है. ज़मीन पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पैरा मिलट्री फ़ोर्स मौजूद है.
जहांगीरपुरी इलाके में बुरी तरह से अतिक्रमण है इसलिए इसे बहुत जल्दी हटाया जा पाना भी संभव नहीं है. यह वजह है कि दिल्ली नगर निगम ने 20 और 21 अप्रैल का टार्गेट फिक्स किया है. अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान हर किसी पर नज़र रहेगी. किसी ने भी विरोध की आवाज़ उठाने की कोशिश की तो सुरक्षा बल उनके साथ सख्ती से पेश आएगा. केन्द्रीय गृह मंत्रालय का स्पष्ट आदेश है कि अतिक्रमण हटाये बगैर मौके से हटना नहीं है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली की इस मस्जिद में अब नमाज़ पढ़ने के लिए खरीदना पड़ेगा टिकट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड