जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. विदेशी चंदा हासिल करने में नियमों की अनदेखी किये जाने के मामले में केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी भी सीबीआई के रडार पर आ गए हैं. इस मामले में सीबीआई देश के 40 स्थानों पर कुछ गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों और बिचौलियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक़ विदेशी अभिदाय अधिनियम एफसीआरए के उल्लंघन मामले में दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, मैसूर, कोयम्बटूर समेत 40 जगहों पर छापेमारी चल रही है. इस मामले में केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों और कुछ स्वयं सेवी संगठनों के कर्ताधर्ताओं की भूमिका पर सीबीआई की कड़ी निगाह लगी हुई है.
सीबीआई के इस अभियान में अब तक दो करोड़ रुपये के हवाला के ज़रिये लेन्देन की बात सामने आई है और छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले केन्द्रीय गृह मंत्रालय के जिन अधिकारियों पर सीबीआई की निगाह है दरअसल यह वह अधिकारी हैं जिन्होंने एफसीआरए मंजूरी मामले में रिश्वत ली और मामले को रफा दफा कर दिया.
यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचारियों पर वित्त मंत्रालय की मेहरबानी से यूपी में हवा हुआ जीरो टालरेंस
यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने इस तरह से रोका करोड़ों का भ्रष्टाचार
यह भी पढ़ें : यूपी में जेम पोर्टल पर हो रहा है बड़ा भ्रष्टाचार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : उसके कत्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नम्बर अब आया