न्यूज़ डेस्क
नयी दिल्ली। कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा करने के बाद गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि लॉकडाउन के वक्त आवश्यक वस्तुओं की सेवाएं खुली रहेंगी।
गृह मंत्रालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि राशन, दूध की दुकान, दवा की दुकानें खुली रहेंगी। फल और सब्जी की दुकानें भी खुली रहेंगी। बैंक, बीमा और एटीएम खुले रहेंगे। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को लॉकडाउन से छूट मिलेगी।
ये भी पढ़े: PM मोदी बोले-आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन
ई-कॉमर्स, पेट्रोल पंप और एलपीजी स्टोर खुले रहेंगे। आवश्यक सेवाओं के वाहन चलते रहेंगे। पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, फायर सेवाएं जारी रहेंगी, लॉकडाउन के वक्त सरकारी और प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे। सभी तरह के ट्रांसपोर्ट बंद रहेंगे। आम लोगों के लिए सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।